Ground Report: हमें फ्री की चीजें नहीं विकास चाहिए, क्या तीसरी बार भी बजेगा विजेंद्र गुप्ता का डंका?
रोहिणी सेक्टर-3 स्थित जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के पीछे एक झुग्गी पड़ती है. वहां की स्थिति बेहतर नहीं है. यहां पर साफ़ सफाई नहीं है. पानी की समस्या है. स्टेट मिरर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट पर निकली थी. उन्होंने जमीनी स्तर पर जाकर विधायक के कामकाज को देखा और वहां के लोगों से बातचीत की.

दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से लगभग 18 किलोमीटर दूर रोहिणी विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. यहां के वर्तमान विधायक विजेंद्र गुप्ता हैं. यह पॉश एरिया होने के कारण यहां की स्थिति ठीक ठाक लगी. यहां के लोगों ने बताया कि विधायक ने रोहिणी में अच्छा काम किया है. वहीं, रोहिणी सेक्टर-3 स्थित जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के पीछे एक झुग्गी पड़ती है. वहां की स्थिति बेहतर नहीं है. यहां पर साफ़ सफाई नहीं है. पानी की समस्या है.
स्टेट मिरर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट पर निकली थी. उन्होंने जमीनी स्तर पर जाकर विधायक के कामकाज को देखा और वहां के लोगों से बातचीत की. शिक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो देखा गया कि स्कूल की छुट्टी के वक़्त सरकारी स्कूल के बच्चे ड्रेस पहने कदमताल करते हुए घरों की ओर जा रहे थे. यहां के लोगों का मानना है कि हमें बस विकास चाहिए, हमें फ्री की चीजें नहीं चाहिए.
लोगों का आम आदमी पार्टी के प्रति विरोध जैसा माहौल दिखा. मनीष सिसौदिया का नाम सुनते ही लोग भड़क गए. उनका कहना था कि वह अपनी सीट छोड़कर भाग गए. उन्हें पता था कि अपनी सीट हार रहे हैं इसी वजह से अवध ओझा को टिकट दिया है और वो खुद जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ने रोहिणी से प्रदीप मित्तल को टिकट दिया है. इसपर लोगों का कहना है कि वो हमारे क्षेत्र के नहीं हैं हम उन्हें वोट नहीं देंगे. वो रिठाला के पार्षद हैं और आप ने जबरन इस विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे दिया है.
बीजेपी उठा रही शीश महल का मुद्दा
रोहिणी के पार्षद ने बताया कि इस बार बीजेपी 50 से ज्यादा सीट जीतेगी. केजरीवाल ने शीश महल बना लिया. खुद को गरीब बताते हैं यानी हाथी का दांत खाने के और दिखने के अलग अलग हैं. केजरीवाल के शराब को सस्ता करने और लोगों को इससे ग्रस्त करने का काम किया है, इससे लोग त्रस्त है. प्रदीप मित्तल को लेकर उन्होंने कहा कि वह मेरे छोटे भाई हैं लेकिन उनकी यहां से जमानत जब्त हो जाएगी.
विधायक के खर्चे कम करवाओ
बाबोसा चौक पर विनोद कुमार बताते हैं कि सब बढ़िया है. बस एक चीज की दिक्कत है कि विधायकों के खर्च कम होने चाहिए. विजेंद्र गुप्ता ने अच्छा काम किया है. होम मिनिस्ट्री से रिटायर्ड एन एस दहिया बताते हैं कि वोट अपनी मर्जी से दी जाती है. मैं 95 साल का हूं, मैंने आजादी देखी है. जितने भी विधायक हैं सब मतलब के हैं. 1-2 परसेंट ही काम करते हैं.
क्या कहते हैं विधायक?
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता चेंज चाहती है. आम आदमी पार्टी को लोग भगोड़ा कह रही है. मनीष सिसौदिया ने सीट चेंज कर ली. झूठ बोलना और भ्रष्टाचार पार्टी की आदत है. लिस्ट जारी करने पर पार्टी अपने तरीके से काम करती है. इस बार केजरीवाल की पार्टी ने जल्दीबाजी कर दी है. बस मार्शल को लेकर उन्होंने कोई फ्रेम वर्क नहीं किया है. रोहिणी से हमेशा आप घबराई है. शीशमहल को लेकर केजरीवाल का दोहरा चरित्र सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए बहुत बड़ा खतरा है. ताहिर हुसैन को टिकट देने के मामले में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी सिक्के के दो पहलू हैं.
क्या है विधानसभा क्षेत्र का इतिहास?
रोहिणी विधानसभा सीट दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट दिल्ली जिले में आती है. 2020 में रोहिणी में कुल 53.67 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2020 में भारतीय जनता पार्टी से विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के राजेश बंसीवाला को 12648 वोटों के मार्जिन से हराया था.