संसद के सामने शख्स ने खुद को क्यों लगाई आग, अब तक क्या-क्या पता चला?

Delhi News: दिल्ली में रेल भवन चौराहे पर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की. उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली और फिर संसद की तरफ भाग निकला. इस दौरान पुलिस कांस्टेबलों और लोगों ने उसकी आग बुझाई और अस्पताल में भर्ती कराया. शख्स ने आग क्यों लगाई, इसकी वजह का पता चल गया है. शख्स के पास से कुछ नोट्स बरामद हुए हैं, लेकिन वे भी आधे जले हुए हैं.;

( Image Source:  X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Dec 2024 7:47 PM IST

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई. एक शख्स ने संसद के पास रेल भवन चौराहे पर आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने उसे इलाज के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. मामले की जांच जारी है.

डीसीपी देवेश कुमार महला के मुताबिक, शख्स को आग लगाता देख पुलिस कांस्टेबलों ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई. शुरुआती जांच में पता चला है कि जितेंद्र नाम का यह व्यक्ति यूपी के बागपत में अपने खिलाफ दर्ज किसी मामले की वजह से परेशान था. हालांकि, उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

डीसीपी ने बताया कि शख्स का नाम जितेंद्र था. वह बागपत में अपने खिलाफ दर्ज मामले की वजह से परेशानी में था. उसे अस्पताल भेज दिया गया है. जांच चल रही है.

दो पन्नों का नोट बरामद

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर एक आधा जला हुआ दो पन्नों का नोट मिला है. हालांकि, उसमें क्या लिखा है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. अधिकारियों को घटनास्थल से पेट्रोल भी मिला है. पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र ने रेल भवन के पास एक पार्क में खुद को आग लगा ली और फिर संसद भवन की ओर भाग गया.

ट्रेन से दिल्ली आया था शख्स

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र के परिवार का अन्य परिवार से विवाद था. जिस पर दोनों पक्षों के लोग जेल गए थे. इसी बात को लेकर जितेंद्र परेशान था. वह आज सुबह ट्रेन से दिल्ली आया और रेलवे भवन चौराहे पर पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वह गंभीर रूप से जल चुका था. अभी उसका बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में दोपहर करीब 3.35 बजे कॉल आया, जिस पर दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया. इस पर कई पुलिसकर्मी और एक फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची.

Similar News