'भाई कहकर बुलाती थी...', रेप की कोशिश और मना करने पर 8 साल की बच्ची का मर्डर
इन दिनों ऐसे-ऐसे मामले सुनने को मिल रहे हैं, जिसके बाद से हर मां-बाप के अंदर एक डर बैठ गया है और वो बच्चों को कहीं भी भेजने से डरने लगे हैं. लेकिन देश में इतने हैवान भरे हुए हैं कि लोग भूल जाते हैं कि वह छोटी बच्ची है और उसके खुद के घर में भी मां-बहन होंगी. साउथ-वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार इलाके से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि पड़ोस के एक किशोर ने 8 साल की बच्ची को मार डाला.

साउथ-वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार इलाके से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि पड़ोस के एक किशोर ने 8 साल की बच्ची को मार डाला. आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रह था, लेकिन बच्ची ने इंकार कर दिया. इस बात की वजह से आरोपी ने उस मासूम को गला घोंटकर उसे मार डाला. साथ ही आरोपी ने उस बच्ची की लाश को सेना छावनी क्षेत्र में फेंक दिया. वह बच्ची उस हैवान को भाई कहती थी.
सेना के सर्वेट क्वार्टर में रहने वाली बच्ची सोमवार की शाम से ही गायब थी. दिल्ली पुलिस ने कहा- 'कि मंगलवार को सुबह शंकर विहार मिलिट्री स्टेशन के एक खाली घर में बच्ची की लाश मिली. बच्ची के गले में फंदा लगा हुआ था. घटना की जांच हुई तो मालूम हुआ की आरोपी उसी मोहल्ले का है और वह 19 साल का है.'
आरोपी हुआ गिरफ्तार
मामले की जांच की तो सीसीटीवी फूटेज के जरिए से मालूम हुआ की आरोपी मोहल्ले का ही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के माता-पिता एक सैन्य अधिकारी के घर में काम करते हैं. आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह बच्ची को बहला कर एक सुनसान जगह पर ले गया था और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब बच्ची ने इंकार किया तो उसने बच्ची को गला घोंट कर मार डाला. वह मासूम बच्ची आरोपी को भाई कहती थी. आरोपी ने बच्ची को मारने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल किया ताकि पुलिस को लगे की ये एक सुसाइड केस है. बच्ची की लाश कमरे में खिड़की के पास से मिली.
पीड़िता के परिवार में एक बड़ा भाई और माता-पिता है. पड़ोसी का कहना है कि बच्ची सोमवार शाम 6 बजे से गायब थी. बच्ची के माता-पिता ने बहुत ढूंढा और जब वे उसे ढूंढते हुए थक गए तो उन्होंने सेना के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद सेना के जवानों ने भी बच्ची को ढूंढने की कोशिश की.
विरोध प्रदर्शन
रात करीब 1 बजे बच्ची के माता-पिता ने पास की पुलिस को फोन किया, उन्हें बताया कि सुबह 8 बजे के आस-पास स्थानिय लोगों और पुलिस को लाश मिली है. इस हादसे के बाद परिवार के लोगों और पड़ोंसियों ने बच्ची की न्याय की मांग की और शंकर विहार के पास मेन सड़क पर प्रदर्शन किया. लोगों में गुस्सा इतना था कि ट्रैफिक रोकने की भी कोशिश की. मामले को बढ़ता देख पुलिस ने लोगों को कहा कि वे न्याय दिलाएंगे, जिसके बाद लोग थोड़ा शांत हुए. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही एफआईआर में अन्य धाराओं को भी जोड़ा है. पोस्टमार्टम करने के बाद बच्ची की लाश परिवार को दे दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार है.