पुलिस की हिरासत से भाग रहा था मां- बाप को चाकू मारने वाला आरोपी, दीवार से कूदा और हुई मौत

दिल्ली के मायापुरी थाने में पुलिस हिरासत में 26 साल के अंशुमन की मौत हो गई. बताया गया कि आरोपी दीवार कूदने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान गिरने के कारण उसके सिर पर चोटें आई और उसकी मौत हो गई. बताया गया कि आरोपी ने अपने माता-पिता पर चाकू से हमला किया था. इस मामले में पूछताछ के लिए थाने में लाया गया था.;

( Image Source:  ANI/Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 30 Nov 2024 2:42 PM IST

दिल्ली में एक अपराधी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. दरअसल 26 जनवरी को पश्चिमि दिल्ली के मायापुरी थाने में आरोपी को पूछताछ के लिए लाया गया था. लेकिन उसी दौरान अपराधी ने पुलिस हिरासत से भागते हुए दीवार कूदने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान अपराधी के सिर पर गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई. 

दरअसल मृतक आरोपी को पुलिस हिरासत में माता-पिता समेत अन्य रिश्तेदारों पर चाकू से हमला करने के मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था. लेकिन युवक ने वहां से भागने की कोशिश की और ये हादसा हुआ. जिसमें उसकी मौत हो गई.

माता-पिता पर किया था हमला

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस आरोपी अंशुमन को पुलिस हिरासत में ले जाने के लिए मौके पर पहुंची थी. आरोपी के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनके 26 साल के बेटे अंशुमन ने उनपर चाकू से हमला किया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल माता-पिता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया और अंशुमन को थाने ले जाया गया. उन्होंने कहा कि थाने से भागने की फिराक में अंशुमन ने थाने में मौजूद कर्मचारियों को धक्का देते हुए दीवार से कूदने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाया. दीवार कूदते समय वह नीचे गिरा . जिसके कारण उसके सिर में चोट लगी.

इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस का कहना है कि अंशुमन को गिरने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां 28 नवंबर को इलाज के दौरान युवक की दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है. साथ ही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान अस्पताल वालों ने चाचा को अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया है. लेकिन अभी अंशुमन के माता-पिता का इलाज अभी भी जारी है. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक आरोपी के पिता नेवी के रिटायर्ड अधिकारी हैं. इससे पहले भी पुलिस को अंशुमन के घर से पीसीआर को कॉल करके डकैती की सूचना दी थी. हालांकि ये सूचना फर्जी पाई गई. मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि उस दौरान उसकी तबियत ठीक नहीं थी.

Similar News