Begin typing your search...

लॉरेंस बिश्नोई कौन है यह अमित शाह को बताना होगा, विधानसभा में केजरीवाल ने क्यों कहा?

दिल्ली की सीएम आतिशी से विधानसभा में बड़ी चूक हो गई. उन्होंने निर्भया कांड को लेकर गलत तथ्य पेश कर दिया. वहीं, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

लॉरेंस बिश्नोई कौन है यह अमित शाह को बताना होगा, विधानसभा में केजरीवाल ने क्यों कहा?
X
( Image Source:  X )

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री आतिशी से बड़ी चूक हो गई है. यह चूक देश के बहुचर्चित निर्भया कांड से जुड़ा हुआ है. आतिशी ने यह बड़ी भूल बीजेपी पर हमला करने के दौरान की. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

आतिशी ने कहा कि 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले निर्भया कांड हुआ था. यह कांड डीटीसी यानी दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की बस में हुआ. अब आपको बताते हैं कि आतिशी से क्या भूल हुई...

क्या है सच्चाई?

दरअसल, निर्भया कांड 16 दिसंबर 2012 को हुआ था. उस समय दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी. निर्भया मॉल से मूवी देखकर अपने एक दोस्त के साथ वापस घर आ रही थी. इसी दौरान वह रात के करीब साढ़े आठ बजे सफेद रंग की चार्टर बस में सवार हुई. इस बस का नंबर DL1PC 01491 था. यह एक निजी बस थी. यादव ट्रेवेल्स की इस बस में छह लोग पहले से सवार थे.

बस में निर्भया के दोस्त को बंधक बना लिया गया . इसके बाद निर्भया से दरिंदगी की गई. उसे बेहोशी हालत में सड़क में फेंक दिया गया. निर्भया को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

उपराज्यपाल पर बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर बोला हमला

आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने LG साहब को कई पत्र लिखकर बस मार्शलों की तनख़्वाह रोकने और उन्हें नौकरी से हटाने के फ़ैसले का विरोध किया, लेकिन उपराज्यपाल के कानों पर जूं नहीं रेंगी. उन्होंने 10 हज़ार से ज़्यादा बस मार्शलों को नौकरी से निकाल दिया. इस दौरान आतिशी ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि आप बस मार्शल्स की नियुक्ति की फाइल उपराज्यपाल से साइन करवा दो. मैं अपनी पार्टी को मना लूंगी कि आपके खिलाफ रोहिणी में कोई उम्मीदवार ना उतारे, मैं आपके लिए प्रचार भी करूंगी.

अरविंद केजरीवाल ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर बीजेपी पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हंगामा मचा रखा है. क्या इसे बीजेपी का संरक्षण मिल रहा है. वह जेल में रहकर भी पूरी दुनिया में अपना काम चला रहा है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है, यह अमित शाह को बताना होगा.

केजरीवाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल के नाम से जानती है. अगर इस तरह से गैंगस्टर खुलेआम घूमेंगे तो दिल्ली में कौन आएगा. अमित शाह के घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं.

PoliticsDELHI NEWS
अगला लेख