AAP छोड़ो 15 करोड़ पाओ! संजय सिंह के बाद केजरीवाल ने भी किया दावा, BJP ने किया पलटवार

Delhi Election Result: शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होने वाली है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर उम्मीदवारों को खरीदने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने भी दावे को सच बताते हुए पोस्ट किया है. केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने धमकी दी है कि अगर वे आरोप वापस नहीं लेते हैं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 Feb 2025 9:59 AM IST

Arvind Kejriwal On BJP: दिल्ली में 5 फरवरी के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई. पूरे दिन राजधानी में राजनीति घमासान देखने को मिला. पार्टियां एक-दूसरे पर बयानबाजी करती रही हैं. हालांकि दिल्ली की जनता सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर कतारों में खड़ी नजर आई. शनिवार 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. नेताओं का दिल धक-धक करने लगा हैं. सब यही सोच रहे हैं कि जनता के किसे अपना मुख्यमंत्री चुनाव होगा.

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट अभी आया भी नहीं है और आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. इस बयान से राजधानी में नया हंगामा खड़ा हो गया है.

केजरीवाल का भाजपा पर आरोप

अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने धमकी दी है कि अगर वे आरोप वापस नहीं लेते हैं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे. केजरीवाल ने एक पोस्ट में कहा, "पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं कि अगर वे आप छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल होते हैं तो वे उन्हें मंत्री बनाएंगे और उनमें से प्रत्येक को 15 करोड़ रुपये देंगे."

उन्होंने कहा कि कुछ एग्जिट पोल में भाजपा को 55 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि उन्हें उम्मीदवारों को क्यों लुभाना पड़ा. उन्होंने कहा, "ये फर्जी सर्वेक्षण केवल कुछ उम्मीदवारों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं. लेकिन हमारा एक भी आदमी झुकने वाला नहीं है."

AAP के उम्मीदवार को आया कॉल

रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली के मंत्री और सुल्तानपुर माजरा से आप उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने कहा कि उन्हें भी बीजेपी की ओर से पार्टी बदलने का प्रस्ताव मिला था. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, "मुझे इस नंबर से फोन आया. मुझे बताया गया कि उनकी सरकार बन रही है और अगर मैं आप छोड़कर उनके साथ शामिल हो जाऊं तो वे मुझे मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ रुपये देंगे. लेकिन केजरीवाल और आप ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसके कारण मैं मरते दम तक अपनी पार्टी नहीं छोड़ूंगा."

सीएम आतिशी ने भी किया पोस्ट

दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी ने एक पोस्ट में कहा कि एग्जिट पोल - जिसमें AAP की हार की भविष्यवाणी की गई है - पार्टी विधायकों को तोड़ने की साजिश है. आप नेता संजय सिंह ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे और कहा था, "इससे साफ पता चलता है कि भाजपा ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है."

आरोपों पर भाजपा का बयान

भाजपा ने AAP के आरोपों को खारिज किया है. बीजेपी भाजपा दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप के दावे उनकी "हताशा" का नतीजा हैं क्योंकि उन्हें चुनावी हार का सामना करना पड़ रहा है. सचदेवा ने कहा, "संजय सिंह को या तो अपने आरोप वापस लेने चाहिए और माफ़ी मांगनी चाहिए या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए." उन्होंने सिंह से कहा कि वे यह न भूलें कि केजरीवाल पहले से ही मानहानि के एक मामले का सामना कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को अगली सरकार चुनने के लिए मतदान हुआ और कल वोटों की गिनती होगी. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को जीत की ओर इशारा किया गया है. हालांकि एग्जिट पोल अक्सर गलत साबित होते हैं.

Similar News