केजरीवाल और सिसोदिया को मिलेगी हार! Exit Poll ने इन सीटों पर बताया BJP को लोकप्रिय पार्टी
दिल्ली चुनाव के नतीजे कल आ जाएंगे, और ज्यादातर एग्जिट पोल भाजपा की सरकार बनने के संकेत दे रहे हैं. गुरुवार को जारी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई, जबकि आम आदमी पार्टी कमजोर स्थिति में दिख रही है.

दिल्ली चुनाव के नतीजे कल आ जाएंगे, और ज्यादातर एग्जिट पोल भाजपा की सरकार बनने के संकेत दे रहे हैं. गुरुवार को जारी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई, जबकि आम आदमी पार्टी कमजोर स्थिति में दिख रही है. इस बीच, एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने भविष्यवाणी की है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा सबसे लोकप्रिय पार्टी है. इस सीट पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्माऔर कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है.
पोलस्टर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 50 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है, जबकि आप को 42 प्रतिशत वोट शेयर के साथ महज 20 सीटें मिलने का अनुमान है. प्रदीप गुप्ता और न्यूज 18 के मैनेजिंग एडिटर के मुताबिक, उनकी एजेंसी सीट दर सीट अनुमान नहीं लगाती, लेकिन यह बताती है कि किसी विशेष विधानसभा क्षेत्र में कौन सी पार्टी सबसे अधिक लोकप्रिय है.
क्या होगा आप के VIP सीटों का?
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा को सबसे लोकप्रिय पार्टी माना जा रहा है, जिससे अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ सकती है. केजरीवाल को यहां से लगातार तीन बार जीत मिली है, लेकिन इस बार उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. स्थिति 2013 जैसी दोहराई जा सकती है, जब केजरीवाल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अब वही चुनौती उनके सामने आ सकती है.
केजरीवाल और सिसोदिया का मुश्किलें
प्रदीप गुप्ता के मुताबिक, कालकाजी, बाबरपुर और ग्रेटर कैलाश में आम आदमी पार्टी लोकप्रिय पार्टी मानी जा रही है, जबकि जंगपुरा में भाजपा को बढ़त मिल सकती है. उन्होंने कहा कि कालकाजी में आप और भाजपा दोनों के बीच कड़ी टक्कर है, जहां से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, जंगपुरा में भाजपा को आम आदमी पार्टी पर थोड़ी बढ़त मिल सकती है, जहां से पहले मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ चुके हैं. सर्वे के अनुसार, केजरीवाल और सिसोदिया के चुनाव हारने की संभावना जताई जा रही है.