Begin typing your search...

दिल्ली में AAP को लगातार मिल रहा झटका, अब दो नए Exit Poll ने भी बीजेपी को दिलाई बढ़त

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर है. AXIS MY INDIA के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 70 में से 50 सीटें और आप को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल सकती हैं. अंतिम नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

दिल्ली में AAP को लगातार मिल रहा झटका, अब दो नए Exit Poll ने भी बीजेपी को दिलाई बढ़त
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 6 Feb 2025 10:28 PM IST

Exit Poll: दिल्ली में AAP को लगातार मिल रहा झटका, अब दो नए ने भी बीजेपी को दिलाई बढ़तदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. अब सभी की निगाहें एग्जिट पोल के नतीजों पर टिकी हैं. टुडेज़ चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) दूसरे स्थान पर बनी हुई है. इस एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 49% वोट शेयर मिलने की संभावना है. वहीं आप को 41% और अन्य को 10% वोट मिलने का अनुमान है.

टुडेज़ चाणक्य के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 49% वोट शेयर के साथ सबसे आगे चल रही है. अगर यह अनुमान सही साबित हुआ, तो बीजेपी 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती है. वहीं, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को 41% वोट मिलने का अनुमान है, जिससे यह स्पष्ट है कि पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में नुकसान हो सकता है. हालांकि, अंतिम परिणामों में अभी भी बदलाव संभव है.

AXIS MY INDIA सर्वे में बीजेपी को बढ़त

AXIS MY INDIA के सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को 70 में से 50 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आप 20 सीटों तक सीमित रह सकती है. कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना बेहद कम है और पार्टी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. बीजेपी और उसके सहयोगियों को 45-55 सीटों के बीच मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 15-25 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि पिछली बार आम आदमी पार्टी को मुस्लिम समुदाय के 78% वोट मिले थे, जिसमें से 4% कांग्रेस में शिफ्ट हो गए हैं. वहीं, कुछ सीटों पर मुस्लिम वोट भी बंटा है, जिससे समीकरण बदल सकते हैं.

जातिगत समीकरण: किस पार्टी को कौन सा वर्ग देगा समर्थन?

AXIS MY INDIA के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को विभिन्न समुदायों से इस प्रकार वोट मिलने की संभावना है:

  • वाल्मीकि समाज: 35%
  • जाटव: 39%
  • एससी: 39%
  • जाट: 63%
  • गुर्जर: 56%
  • ओबीसी: 58%
  • मुस्लिम: 5%
  • पंजाबी: 46%
  • ब्राह्मण: 66%
  • राजपूत: 61%
  • सिख: 24%
  • सामान्य वर्ग: 68%

वहीं, आम आदमी पार्टी को विभिन्न समुदायों से मिलने वाले संभावित वोट इस प्रकार हैं:

  • वाल्मीकि समाज: 53%
  • जाटव: 60%
  • एससी: 51%
  • जाट: 28%
  • गुर्जर: 37%
  • ओबीसी: 34%
  • मुस्लिम: 74%
  • पंजाबी: 45%
  • ब्राह्मण: 27%
  • राजपूत: 32%
  • सिख: 69%
  • सामान्य वर्ग: 25%

क्या नतीजे बदल सकते हैं?

हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को मजबूत बढ़त मिल रही है, लेकिन अंतिम नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. 2015 और 2020 में भी एग्जिट पोल कई बार गलत साबित हुए थे, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार परिणाम एग्जिट पोल के अनुसार आते हैं या फिर कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिलता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख