Begin typing your search...

'हमारे विधायकों को मिला 15 करोड़ का ऑफर', काउंटिंग से पहले संजय सिंह का आरोप; BJP का पलटवार

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा पर आप विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. उनका दावा है कि भाजपा हार स्वीकार कर चुकी है और चुनाव प्रभावित करने के प्रयास में है. उन्होंने विधायकों को कॉल रिकॉर्ड करने और वीडियो बनाने की सलाह दी.

हमारे विधायकों को मिला 15 करोड़ का ऑफर, काउंटिंग से पहले संजय सिंह का आरोप; BJP का पलटवार
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 6 Feb 2025 6:27 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि, चुनाव परिणाम से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने आप के विधायकों को पैसे का लालच देकर पार्टी तोड़ने की कोशिश की है.

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी काउंटिंग से पहले ही हार मान चुकी है और अब चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. संजय सिंह के मुताबिक, बीजेपी ने उन उम्मीदवारों से संपर्क किया है जो विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने आप विधायकों को सलाह दी है कि वे ऐसे किसी भी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग करें और अगर कोई उनसे मिलने आता है तो उसका वीडियो बना लें. उनका दावा है कि भाजपा दिल्ली में बड़े अंतर से हार रही है, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.

विधायकों को तोड़ने में कई बार सफल हुए बीजेपी

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने कई बार हमारे विधायकों और नेताओं को ख़रीदने का प्रयास किया है और कई बार वह सफल भी हुए. बीजेपी ने पैसे और जांच एजेंसी का डर दिखाकर हमारे विधायकों और सांसद को तोड़ा. बीजेपी ने सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियां बांटी. लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई. मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा में पैसे बांटे गए. लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया.

हालांकि संजय सिंह के आरोप के बाद बीजेपी ने इसे बेबुनियाद बताया है.

एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों के अनुसार, 26 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया है. अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा को आम आदमी पार्टी (आप) पर बढ़त मिलती दिखाई दी है, जिससे सत्ता परिवर्तन की संभावनाएं मजबूत हो गई है. हालांकि, चुनावी नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जिससे साफ होगा कि वास्तविक स्थिति क्या रहती है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख