फ्लाइट के लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में छिपकर भारत आया 13 साल का अफगान बच्चा, ईरान की जगह कैसे पहुंचा दिल्ली के IGI एयरपोर्ट?

Delhi News: सोमवार को अफगानिस्तान से एक 13 साल का बच्चा छिपकर काबुल से दिल्ली आ रही फ्लाइट में सवार हो गया. पूछताछ के बाद उसे उसी दिन दोपहर 12:30 बजे उसी फ्लाइट से अफगानिस्तान वापस भेज दिया गया. इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.;

( Image Source:  canava )

Delhi News: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार (22 सितंबर) को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए. दरअसल, अफगानिस्तान से एक 13 साल का बच्चा छिपकर काबुल से दिल्ली आ रही फ्लाइट में सवार हो गया.

जानकारी के अनुसार, नाबालिग किसी तरह फ्लाइट के लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में घुस गया और करीब दो घंटे की उड़ान के बाद रविवार सुबह 11 बजे काम एयरलाइंस की फ्लाइट RQ-4401 IGI हवाईअड्डे पर उतरी. एयरलाइन स्टाफ ने बच्चे को विमान से उतरते समय घूमते देखा और तुरंत सुरक्षा को सूचना दी.

क्या है मामला?

जांच में पता चला कि बच्चा कुंदुज शहर का रहने वाला है. एयरलाइन स्टाफ ने जैसे ही बच्चे को देखा, CISF को जानकारी दी. इसके बाद बच्चे को पूछताछ के लिए टर्मिनल-3 ले जाया गया. लड़के ने अधिकारियों को बताया कि वह एक्साइटमेंट में काबुल एयरपोर्ट में घुसा और किसी तरह विमान के पिछले हिस्से के लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में छिप गया.

पूछताछ के बाद उसे उसी दिन दोपहर 12:30 बजे उसी फ्लाइट से अफगानिस्तान वापस भेज दिया गया. सुरक्षा जांच के दौरान लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट से एक छोटा लाल रंग का स्पीकर भी मिला, जो उसी बच्चे का था. पूरी जांच और एंटी-सबोटाज चेक के बाद विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया.

इजरायल जा रहा था बच्चा

CISF की जांच में पता चला कि यह बच्चा अफगानिस्तान का निवासी है और वह ईरान जाना चाहता था, लेकिन गलती से भारत आने वाली फ्लाइट के व्हील-वेल (लैंडिंग-गियर कम्पार्टमेंट) में चढ़ गया. एयरपोर्ट पर उसने यात्रियों की गाड़ियों का पीछा करते हुए फ्लाइट के व्हील-वेल में छिपकर जगह बनाई.

सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह विमान में छिपकर उड़ान भरना बहुत खतरनाक होता है. वहां ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम होती है और ऊंचाई के कारण वातावरण जोखिम भरा हो जाता है. कई बार कुछ ही मिनटों में बेहोशी या गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बच्चा यात्रियों का पीछा करते हुए एयरपोर्ट के अंदर घुसा और बिना किसी रुकावट के विमान के पास तक पहुंच गया. लोगों का कहना है कि चेकिंग के दौरान स्टाफ ने बच्चे को कैसे नहीं देखा. छोटा सा बच्चा अकेले ही एक देश से दूसरे देश तक पहुंच गया और किसी को पता तक नहीं चला. यह लापरवाही भविष्य में बड़े खतरे का कारण बन सकती है.

Similar News