दिल्ली-NCR में मिली गर्मी से राहत! मौसम विभाग ने जारी किया गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट

Delhi-NCR Weather: आईएमडी ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शनिवार और रविवार को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं यूपी के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.;

( Image Source:  ani )

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सोमवार शाम से ही धूल भरी आंधी चल रही है. ठंडी-ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मंगलवार 29 अप्रैल को भी मौसम सुहाना बना हुआ है. आज धूप निकली है, लेकिन साथ में हवाएं भी चल रही है. इस सप्ताह मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इससे लू प्रभावित राज्यों को राहत मिली है, जो तपिश वाली गर्मी की मार झेल रहे थे.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो कि औसत से 1.4 डिग्री ज्यादा रहा. कल दिन में बहुत गर्मी पड़ी. इस बीच आईएमडी ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. राजधानी में गर्मी और लू कई दिनों से जारी है, लेकिन अब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है.

राज्य में आज पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज के साथ तेज आंधी चल सकती है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. गुरुवार और शुक्रवार को भी गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. अगले 4 से 5 दिन बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा. शनिवार और रविवार को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्से हीटवेव की चपेट में हैं. हालांकि सोमवार से मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है और हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं. बीते दिन कुछ इलाकों में बारिश भी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Similar News