Weather Update: दिल्ली और यूपी में हीट वेव से होगा हाल बेहाल, तमिलनाडु-केरल में होगी बारिश की बौछार
मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि साफ आसमान और शुष्क हवाओं के कारण तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

दिल्ली में इन दिनों गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. तेज धूप, गर्म हवाएं और बढ़ता हुआ तापमान लोगों के लिए दिन के वक्त घर से बाहर निकलना मुश्किल बना रहा है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यह गर्मी और भी बढ़ सकती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है, जिससे हीट वेव का असर और तेज हो सकता है.
खासकर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और बिहार जैसे इलाकों में लू चलने का खतरा है. हालांकि, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे थोड़ी ठंडक महसूस हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में हीट वेव का कहर
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों गर्मी ने सचमुच कहर बरपा रखा है. शनिवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी कि राजधानी में लू चल सकती है और इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग का कहना है कि तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो बेहद गर्म माना जाता है.
आसमान बिल्कुल साफ है और हवाएं भी सूखी चल रही हैं, जिसकी वजह से गर्मी और ज्यादा महसूस हो रही है, लेकिन थोड़ी राहत की खबर भी है. मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार से पूर्वी दिशा से आने वाली हवाओं की वजह से तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वो दोपहर के वक्त धूप में बाहर निकलने से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें.
केरल- तमिलनाडु में होगी बारिश की बौछार
दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले पांच दिनों तक इन राज्यों के कई इलाकों में बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं. खासतौर पर केरल में 25, 28 और 29 अप्रैल को हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और कोट्टायम जैसे जिलों में शनिवार को बारिश हो सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे बाहर निकलते वक्त छाता साथ रखें और मौसम की अपडेट्स पर नज़र बनाए रखें, क्योंकि कहीं भी अचानक बारिश आ सकती है.