'मसाज देने वाली कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो...', संजय सिंह ने कहा- 8 फरवरी तक करें इंतजार
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि यदि मसाज और स्पा चलाने वाली कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी, तो उनके नतीजों की विश्वसनीयता पर सवाल उठेगा. उन्होंने जनता से 8 फरवरी तक इंतजार करने की अपील की. उन्होंने दावा किया कि आप भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.;
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को उन एग्जिट पोल पूर्वानुमानों को खारिज कर दिया, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की संभावना जताई गई थी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मसाज देने वाली और स्पा चलाने वाली कंपनियां एग्जिट पोल करती हैं, तो आपको अंदाजा लग सकता है कि उनके नतीजे कितने विश्वसनीय होंगे.
संजय सिंह ने विश्वास जताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। जनता हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों से सहमत है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर एग्जिट पोल भाजपा को बढ़त दिखा रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी अपने भारी बहुमत से जीतने का दावा कर रही है.
एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त
- मैट्रिज़ एग्जिट पोल: भाजपा को 35-40 सीटें और आप को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई
- पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल: एनडीए को 51-60 सीटें, आप को 10-19 सीटें और कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलने का अनुमान
- पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल: एनडीए को 40-44 सीटें, आप को 25-29 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना
- पी-मार्क एग्जिट पोल: एनडीए को 39-49 सीटें, आप को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान
- जेवीसी एग्जिट पोल: भाजपा गठबंधन को 39-45 सीटें, आप को 22-31 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना
आप को कम आंका गया
शीला दीक्षित के पुत्र और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा सरकार बना सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी को कम आंका गया है. उन्होंने आप को बेहद कमजोर दिखाया है, जबकि वास्तव में उसकी स्थिति इतनी खराब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मैं एग्जिट पोल के नतीजों से निराश हूं. कांग्रेस को आमतौर पर 17-18% वोट मिलते हैं, लेकिन 8 फरवरी को तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.