दिल्‍ली पर चढ़ा भगवा रंग, BJP ने कैसे निकाला AAP के हर वादे और दावे का तोड़?

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की प्रचंड जीत ने आम आदमी पार्टी के हैट्रिक लगाने के सपने को चूर चूर कर दिया है. यहां बीजेपी 47 से अधिक सीटों पर अपना कब्जा जमाती दिख रही है.;

Delhi Election Results 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम ने आप चीफ अरविंद केजरीवाल के सारे दावों को खाक में मिला कर रख दिया और दिल्ली की सत्ता पर 27 सालों के बाद बीजेपी की वापसी हो रही है. 47 सीटों पर अपना कब्जा करते हुए बीजेपी ने आप को 23 सीटों पर सिमटने के लिए मजबूर कर दिया है.

BJP दिल्ली की सत्ता की राह को आसान बनाने के लिए महीनों से ताना-बाना बुन रही थी. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आया, 'आप' ने चुनाव से पहले कई वादे किए, वहीं बीजेपी ने भी हर एक एलान का जवाब एलान से ही दिया. जहां चुनावी रिजल्ट बता रहे हैं कि बीजेपी ने आप के सारें वादों को काउंटर करते हुए वापसी का रास्ता पूरी तरह साफ कर लिया.

झुग्गी बस्तियों पर चला बीजेपी का जादू

कभी अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सत्ता पर झुग्गी बस्तियों के वोटर्स के जरिए सत्ता में आए थे. यहां बीजेपी ने इस बार बड़ी सेंधमारी की है. झुग्गी बस्तियों से केजरीवाल की बढ़ती दूरी का बीजेपी ने भरपूर फायदा उठाया. पार्टी ने फ्री-बिजली पानी और पक्के घर का वादा कर एकतरफा उनके वोटों पर कब्जा कर लिया. इस रणनीति से बीजेपी ने दलित के 20% वोटों पर अपना कब्जा कर लिया.

मुस्लिम इलाकों में बीजेपी की जीत

चाहे मुस्तफाबाद हो या फिर करावल नगर बीजेपी ने इस बार मुस्लिम इलाकों में भी बड़ी जीत दर्ज की है. जो मुस्लिम वोटर्स एक साथ आप के साथ खड़े रहते थे. वह इस बार बीजेपी को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाते दिख रहे हैं. इस बार पूर्वांचली वोटर्स का भी पूरा साथ बीजेपी को ही मिला है.

मिडिल क्लास पर BJP का टैक्स वाला मास्टरस्ट्रोक

मिडिल क्लास की बात करें तो वह पहले से ही आप सरकार से फ्री की चिजों के कारण नाराज चल रहे थे, इस पर बीजेपी का मिडिल क्लास के लिए 12 लाख से अधिक के आय पर टैक्स फ्री करना नहले पर दहला साबित हुआ, जिसमें एक ही झटके में सारे वोटर्स बीजेपी के साथ आ गए और भगवा पार्टी को मिडिल क्लास का पूरी समर्थन मिला.

ब्रांड मोदी की वापसी और केजरीवाल की छवि का नुकसान

इस बार बीजेपी की जीत में ब्रांड मोदी ने एक बार फिर से वापसी कर दी. इसकी बड़ी वजह है कि केजरीवाल पर लगातार चल रहे भ्रष्टाचार के आरोपों ने पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाया. मोदी के डबल इंजन वाली बात ने दिल्ली की जनता पर अपना जादू चलाया और सत्ता विरोधी लहर चलाने में कामयाबी हासिल की. विकास की गारंटी देकर पीएम मोदी की रैलियों ने सत्ता वापसी का रास्ता क्लियर कर दिया. 

Similar News