मोतीनगर में MLA के काम से खुश नहीं जनता, लोगों ने कहा- शिकायत के बाद नहीं होती सुनवाई
मोतीनगर मेट्रो स्टेशन से नजदीक एक बाजार में जाने के बाद लोगों ने बताया कि यहां पर कई समस्या हैं. दुकानदारों ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी करने से वजह से हमारे व्यापार पर असर पड़ा है. उन्होंने गोदाम की तरफ इशारा करते हुए बताया कि जितनी भी रोजमर्रा के उपयोग के सामान थे वो ख़राब हो चुके हैं.;
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टी इसकी तैयारी तेजी से कर रही है. सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव फरवरी 2025 तक या उससे पहले संपन्न होने की संभावना है. फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही तारीखों की घोषणा की उम्मीद की जा रही है.
पिछला चुनाव 8 फरवरी 2020 को हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतकर शानदार बहुमत हासिल किया था. इस बार चुनाव में बीजेपी कांग्रेस और आप के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. इसे लेकर आप ने सभी 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. हालांकि बीजेपी ने अभी तक एक भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है.
पीएम की रैली में दिखा जोश
स्टेट मिरर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट करने अशोक विहार के रामलीला मैदान में पहुंची. यहां पर पीएम मोदी की रैली थी. यहां लोग बाहर से आ रहे थे और मोदी के नारे लगा रहे थे. इस रैली में पीएम के नाम का अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिला. जहांगीरपुरी की राजकुमारी बताती हैं कि हम मोदी जी को देखने आए हैं. हम मुहर भी कमल के फूल पर लगाएंगे. वह इतना उत्सुक दिख रहीं थीं कि उन्होंने कहा कि हम मोदी जी के लिए जान की बाजी लगा देंगे.
दुकान से कम हो रही खरीदारी
इसके बाद टीम मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र में गई. यहां के विधायक शिवचरण गोयल हैं. मेट्रो स्टेशन से नजदीक एक बाजार में जाने के बाद लोगों ने बताया कि यहां पर कई समस्या हैं. दुकानदारों ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी करने से वजह से हमारे व्यापार पर असर पड़ा है. दुकान में रखी कई चीजें एक्सपायर हो चुकी हैं. उन्होंने गोदाम की तरफ इशारा करते हुए बताया कि जितनी भी रोजमर्रा के उपयोग के सामान थे वो ख़राब हो चुके हैं. साबुन, शैम्पू, पाउडर, तेल और भी कई चीजें हैं जो फेंकने लायक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पैसे तो फंस चुके हैं और हमारा नुकसान हो गया है. अब ऑनलाइन खरीदारी करने की वजह से लोग कम आ रहे हैं.
विधायक के खिलाफ दिखा गुस्सा
बाजार से सटे रिहायशी गली में जाने के बाद कई लोगों में वर्तमान विधायक के खिलाफ गुस्सा दिखा. लोगों ने बताया कि मेरी गली में गंदगी का अंबार है. गली में जाकर देखने पर पता चला कि सच में स्थिति काफी बेकार थी. उनके नालों का पानी रिसकर आ रहा था. इस वजह से वहां जलजमाव हो गया था और बदबू भी आ रही थी. अब वहां गंदगी होने की वजह से लोगों ने वहीं पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया था.
टीम पर ही गिरा कूड़े का पॉलीथिन
टीम थोड़ी देर बातचीत कर ही रही थी कि अचानक ने एक कूड़े का पॉलीथिन उपर से सीधे स्टेट मिरर की टीम के पास में गिरा. शुक्र है कि वह कूड़े का पॉलीथिन सिर पर नहीं गिरा. अचानक इस तरह की घटना से सब हैरान रह गए. ऊपर नजर कर देखा तो किसी भी बालकनी में कोई भी नजर नहीं आया. अब समझ में आया कि लोग खुद ही गंदगी कर रहे हैं और साफ़ सफाई नहीं होती है तो जनप्रतिनिधि को दोषी ठहराते हैं.
विधायक से कई बार की शिकायत
इसके अलावा जिस जगह पर कूड़ा फेंका जा रहा था उसके मालिक विशाल साहनी ने भी अपनी परेशानी बताई. उन्होंने कहा कि मैं चाहूं तो एक शिकायत कर सबका चालान कटवा दूं लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता. मैं सिर्फ बात से ही कह सकता हूं. अगर सही होता है तो ठीक है, नहीं तो मैं चुनाव के बाद कड़े कदम उठाऊंगा. वहीं, विधायक की शिकायत करते हुए उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैंने कई बार विधायक को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बार बार शिकायत करने के बाद उनके ऑफिस के लोग भी पहचानने लगे और जब ज्यादा शिकायत की तो उन्होंने एंट्री की डायरी भी गायब कर दी.
क्या बोले विधायक?
जिस तरह से हमारे 10 साल बीते और हम जनता के बीच में जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार के सामने सभी राज्य की सरकार फेल है. यहां बिजली 24 घंटे आ रही है. 4 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल से नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में एडमिशन करवाया है. यहां 11 सर्वोदय स्कूल हैं, सभी की सभी बिल्डिंग नई बन चुकी है. आयुष्मान कार्ड में घोटाला सामने आया है. आयुष्मान कार्ड में सिर्फ 5 लाख तक का इलाज फ्री है. हम इलाज के लिए पूरा पैसा देते हैं वह सरकारी में हो या प्राइवेट में हो.
क्या है मोती नगर का समीकरण?
मोती नगर विधानसभा सीट दिल्ली के सेंट्रल दिल्ली जिले में स्थित है. 2020 में यहां कुल 53.83 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के शिवचरण गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के सुभाष सचदेवा को 14,072 वोटों के अंतर से हराया था. इससे पहले, 2013 तक यह सीट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पास थी.