Delhi Polls: अतिशी को कालकाजी में चुनौती देंगी अल्का लांबा, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कालकाजी सीट से उम्मीदवार की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार इस सीट से अल्का लांबा के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई. इसी तरह अब तक पार्टी 48 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा चुकी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्येनजर कांग्रेस पार्टी ने CM आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से उम्मीदवार का एलान कर दिया है. पार्टी ने इस सीट से अल्का लांबा को मैदान में उतारा. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिस्ट जारी करते हुए उम्मीदवार की घोषणा की है. पोस्ट में जानकारी दी गई कि केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा के नाम पर मोहर लगाई है.
चांदनी चौक से मिली थी हार
साल 2020 विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है. उस समय पार्टी ने उन्हें दिल्ली की चांदनी चौक सीट से मैदान में उतारा था. हालांकि उस समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार उनका मुकाबला सीधे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से होने वाला है. आपको बता दें कि साल 2020 में हुए चुनाव में AAP के उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह साहनी को चांदनी चौक सीट से जीत मिली थी.
कालकाजी मंदिर में किए थे दर्शन
आपको बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में कांग्रेस नेता अल्का लांबा कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी. वहीं उनके दर्शन के बाद से ही उनके कालकाजी चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. इन्हीं कयासों पर पार्टी ने विराम लगाते हुए इस सीट से उनके नाम पर मुहर लगाई है. दूसरी ओर अगर भाजपा की बात की जाए तो फिलहाल आधिकारिक तौर पर पार्टी ने सूची जारी नहीं की. लेकिन पार्टी के पूर्व सांसद रहे रमेश बिधूरी के नाम की चर्चा काफी तेज है. कयास लगाए जा रहे हैं, कि पार्टी इस सीट से उन्हें टिकट दे सकती है.
अब तक पार्टी ने उतारे इतने उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी जीत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी अब तक 48 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा चुकी है. AAP को मुकाबले की टक्कर देने के लिए बड़े चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला पार्टी ने लिया है. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दिया गया है.इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने जंगपुरा सीट से फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया गया है.