Begin typing your search...

शीला दीक्षित से क्यों हो रही बीजेपी नेता को हमदर्दी, केजरीवाल को दिखाया आईना

Delhi Election 2025: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शीला दीक्षित को लेकर कहा कि केजरीवाल ने जो बर्ताव उनके साथ किया उसका भगवान उन्हें दंड जरूर देंगे. उन्होंने यह बयान शीला दीक्षित के बेटे संदीप ओर से कुछ बातें शेयर करने के बाद की.

शीला दीक्षित से क्यों हो रही बीजेपी नेता को हमदर्दी, केजरीवाल को दिखाया आईना
X

Delhi Election 2025: दिल्ली आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. साथ ही दिल्ली की जनता से बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. इस बीच भाजपा को शिला दीक्षित की याद आई गई है. बीजेपी ने पूर्व सीएम से सहानुभूति दिखाते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शीला दीक्षित को लेकर कहा कि केजरीवाल ने जो बर्ताव उनके साथ किया उसका भगवान उन्हें दंड जरूर देंगे. उन्होंने यह बयान शीला दीक्षित के बेटे संदीप ओर से कुछ बातें शेयर करने के बाद की.

केजरीवाल को लेकर क्या बोले हर्षवर्धन?

हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे राजनीतिक मतभेद देशहित के लिए पहले भी थे. आज भी हैं और आगे भी रहेंगे, लेकिन इस तरह का व्यवहार जो स्वर्गीय शीला दीक्षित जी के साथ अरविंद केजरीवाल ने किया है, ईश्वर उन्हें उनकी सजा जरूर देगा.

संदीप दीक्षित ने कही थी ये बात

हाल ही में संदीप दीक्षित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शीला जी के घर में जो 12 एसी थे वह भी तो सीएम का घर था, वह हारती को कोई और रहता. उसका तो आपने इस्तेमाल किया एक महिला को बदनाम करने के लिए, उसको अय्याश ठहराने के लिए, माफ करिए यही शब्द थे इनके (अरविंद केजरीवाल) के. उनके पहले एलजी साहब वहां रहते थे. इनके यहां तो लोड 200 एसी का है ना, आप जो चाहो बनाओ, लेकिन गाइडलाइन कैसे तोड़ सकते हो, जिससे आपने दूसरे को भ्रष्ट बताया.

केजरीवाल ने की थी टिप्पणी

जानकारी के अनुसार, अन्ना आंदोलन के दौरान शीला दीक्षित की सरकारी थी. तब अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को लेकर एक बयान दिया था. केजरीवाल ने उन पर भ्रष्टाचार से जुड़े कई आरोप लगाए थे. उनके घर में एसी के मुद्दे को भी खूब उठाया था.

शिवराज सिंह चौहान ने भी किया हमला

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं. इनकी वहीं मांग हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थी लेकिन अभी तक लागू नहीं की. मंत्री ने कहा कि आप की सरकार किसानों के प्रति बेहद उदासीन है. किसानों के लिए आप की दिल्ली सरकार में कोई संवेदना नहीं है.

DELHI NEWS
अगला लेख