Begin typing your search...

दिल्ली के दंगल में PM मोदी की एंट्री क्या दिलवा पाएगी BJP को जीत? झुग्गी वालों को देंगे न्यू ईयर गिफ्ट

दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी घोषणा में जुट चुकी हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शुक्रवार को दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

दिल्ली के दंगल में PM मोदी की एंट्री क्या दिलवा पाएगी BJP को जीत? झुग्गी वालों को देंगे न्यू ईयर गिफ्ट
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Jan 2025 11:25 AM IST

दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी घोषणा में जुट चुकी हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शुक्रवार को दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री ने इस बारे में अपनी सोशल मीडिया (X) पर जानकारी दी और कहा कि आज दिल्ली के विकास के लिए एक विशेष दिन है.

ये परियोजनाएं दिल्ली के शहरी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही हैं, जो झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर आवास और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेंगी. पीएम मोदी के इस उद्घाटन से दिल्ली के शहरी पुनर्विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की 'सभी के लिए आवास' पहल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टरों के निवासियों को बेहतर और स्वस्थ रिहायशी वातावरण प्रदान करना है. इस परियोजना के तहत, दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों के निवासियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस फ्लैट्स दिए जाएंगे.

वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला का शिलान्यास

केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक फ्लैट के निर्माण पर करीब 25 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन पात्र लाभार्थियों को कुल राशि का केवल सात प्रतिशत भुगतान करना होता है. इसमें मामूली योगदान के रूप में 1.42 लाख रुपये और रखरखाव के पांच साल के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं. यह कदम प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश को दर्शाता है, जिसमें कमजोर वर्गों को बेहतर आवास और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से विकास की इन योजनाओं को ऐसे समय में मू्र्त रूप दिया जा रहा है जब दिल्ली में इसी साल फरवरी में चुनाव होने वाला है. दिल्ली में साल 2014 से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में है और आम आदमी पार्टी अपनी सरकार को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (GPRA) टाइप-2 क्वार्टर शामिल हैं. नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से अधिक जीर्ण-शीर्ण क्वार्टरों को अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों से बदलकर इस क्षेत्र का कायाकल्‍प किया है.

इस परियोजना से लगभग 34 लाख वर्ग फीट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान उपलब्ध हुआ है, जो उन्नत सुविधाओं से लैस है. इसमें हरित भवन कार्यप्रणालियों को शामिल किया गया है, जैसे शून्य-निर्वहन अवधारणा, सौर ऊर्जा उत्पादन और वर्षा जल संचयन प्रणाली, जो पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती हैं.

Narendra Modiदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख