दिल्ली वालों को झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार! मौसम विभाग ने जारी किया लू का येलो अलर्ट, जानें उत्तर भारत का हाल

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने वाली है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 43 डिग्री तक रह सकता है. गुरुवार की सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है और अभी से ही पसीने आने लगे हैं, जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा गर्मी और बढ़ सकती है. इसलिए घर से निकलने से पहले अपने बचाव के सारे इंतजाम करके निकलने.;

( Image Source:  ani )

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लगातार बढ़ी जा रही है. उमस के साथ तेज धूप से लोगों का हाल-बेहाल है. उत्तर भारत के कई राज्य हीटवेव का सामना कर रहे हैं. दोपहर के समय कहीं बाहर जाने में हालत खराब हो जा रही है. आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. बाजार में कूलर और एसी खरीदने के लिए भारी-भीड़ देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अब आसमान से आग बरसने वाली है. कई राज्य लू की चपेट में आने वाले हैं. कुछ हिस्सों में पारा 42-45 डिग्री तक पहुंच गया है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार, गुजरात समेत अन्य राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है और दिन में जरूरी काम हो तभी घर से निकलने की सलाह दी गई है.

दिल्ली में गर्मी का सितम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब गर्मी धीरे-धीरे चरम पर पहुंचने लगी है. तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने 24, 25 और 26 अप्रैल के लिए लू की चेतावनी जारी की है. साथ ही गुरुवार 24 अप्रैल के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. आज से शुरू हुई लू की मार 26 अप्रैल तक झेलनी पड़ेगी.

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 43 डिग्री तक रह सकता है. गुरुवार की सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है और अभी से ही पसीने आने लगे हैं, जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा गर्मी और बढ़ सकती है. इसलिए घर से निकलने से पहले अपने बचाव के सारे इंतजाम करके निकलने.

अन्य राज्यों का हाल

आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में गुरुवार को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. पूरे दिन सूरज के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे. पूर्वी यूपी के हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी यूपी में भी लू जैसे हालात रहेंगे. कानपुर और आगरा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं एमपी के जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है.

राजस्थान में अप्रैल की शुरुआत से ही भीषण गर्मी पड़ रही है. मई-जून में न जाने और हाल होगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लू चलने और रात में गर्म रह सकती है. हालांकि पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों के लिए भी लू का अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ों में बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसलिए यहां बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान है.

Similar News