गर्मी से हाल-बेहाल! दिल्ली में 41 डिग्री के पार तापमान, IMD ने कई राज्यों में जारी किया हीटवेव का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में सोमवार को इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया और सतही हवाएं भी धीमी पड़ गईं. इसी के साथ राजधानी की हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई. मंगलवार को तेज धूप निकलनी हुई है और जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा गर्मी और बढ़ती जाएगी. विभाग का कहना है कि राजधानी में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले तीन दिनों से आंधी और बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना रहा. मौसम में बदलाव आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. लोगों को चिलचिलाती धूप का फिर से सामना करना पड़ेगा. दिल्ली में सोमवार (21 अप्रैल) का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी चरम पर होगी. हरियाणा, पंजाब, बिहार, राजस्थान, झारखंड समेत अन्य राज्यों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने की वजह से गर्मी बढ़ रही है. आगामी दिनों में लू चलने की भी संभावना है.
दिल्ली में 40 के पार तापमान
राजधानी दिल्ली में सोमवार को इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया और सतही हवाएं भी धीमी पड़ गईं. इसी के साथ राजधानी की हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई. कल अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा है और इस साल का सबसे ऊंचा तापमान है. इससे पहले 8 अप्रैल और 18 अप्रैल को 41 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
IMD के अनुसार, दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और सतही हवाओं की रफ्तार 10 से 20 किमी प्रति घंटा के बीच रही. दिल्ली में मंगलवार 22 अप्रैल को आसमान साफ रहने की संभावना है और हवाओं की स्थिति भी लगभग वैसी ही रहेगी. आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को तेज धूप निकलनी हुई है और जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा गर्मी और बढ़ती जाएगी. विभाग का कहना है कि राजधानी में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे तपिश वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा. आईएमडी ने कहा, अगले सात दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है.
कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. राज्य के बुलंदशहर, आगरा, झांसी, प्रयागराज, सोनभद्र में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को घर से निकलने के लिए ध्यान रखने की सलाह दी गई है. दोपहर 12 से 4 बजे तक बहुत जरूरी हो तभी बाहर जाने को कहा है. 22 और 23 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है. राजस्थान में तो दूर-दूर तक गर्मी से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है. मंगलवार और 20 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. बिहार, झारखंड, पंजाब समेत अन्य राज्यों में भी तपिश वाली गर्मी पड़ने वाली है.
यहां होगी बारिश
आईएमडी ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 22 और 23 अप्रैल को हल्की बारिश हो संभावना है. केरल, छत्तीसगढ़, मेघालय में भी आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.