दिल्ली-NCR में आज बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए जारी किया लू और बारिश का अलर्ट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिणी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के हिस्सों में लू चल सकती है. विभाग ने बताया राजस्थान और हरियाणा में 23-24 और हीटवेव से परेशानी बढ़ सकती है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दो-तीन दिनों में आसमान में आंशिक रूप में बादल छाए रहे. तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया. हालांकि कुछ राज्य हीटवेव का सामना कर रहे है.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती है. कुछ इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है, लेकिन पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार समेत अन्य राज्यों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इसलिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में देर रात से धूल भरी आंधी चल रही है. करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. सोमवार 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री और न्यूनतम तापमान24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है और दिल्लीवासियों को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. मई में पारा चरम पर होगा, स्थिति ऐसी होगी कि लोगों को घर से बाहर निकलने में 10 बार सोचना पड़ेगा.
IMD ने जारी किया हीटवेट का अलर्ट
आईएमडी ने 22 से 24 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. दक्षिणी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के हिस्सों में लू चल सकती है. विभाग ने बताया राजस्थान और हरियाणा में 23-24 और हीटवेव से परेशानी बढ़ सकती है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यूपी में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री रहने की संभावना है. इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. कई इलाकों में लू जैसी स्थिति बनी हुई है.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. बीते दिन रामबन जिले के बनिहाल इलाके में लैंडस्लाइड हुई, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर श्रीनगर हाईवे को बंद करना पड़ा. सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंग और बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने के आसार हैं.