दिल्ली-NCR में सुहाना हुआ मौसम, चलने लगी ठंडी-ठंडी हवाएं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. कल दोपहर में काफी गर्मी थी. शनिवार को राजधानी में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के अनेक हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में वीकेंड पर मौसम ने अचानक करवट ले ली है. धूप के साथ हल्की-हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं. पिछले कई दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब जाकर थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को उत्तर भारत के बहुत से राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. हालांकि कुछ जगहों पर तेज आंधी और बारिश हुई. शनिवार 19 अप्रैल को भी दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार की शाम से कई जगहों पर बादल छाए रहे. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की तेज हवाएं चली. ओले पड़ने की भी जानकारी सामने आई है. आज कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है, इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.
दिल्ली में बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. कल दोपहर में काफी गर्मी थी. दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी दी है. शनिवार को राजधानी में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी. आज सुबह ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आज अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. अगले कई दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. दिल्ली वाले मजे से अपना वीकेंड एंजॉय कर सकेंगे.
यूपी में चलेगी आंधी
मौसम विभाग ने बताया कि 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के अनेक हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोह, पीलीभीत, रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
कई राज्यों बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, बिहार में तापमान बढ़ता ही जा रहा है. घर से निकलना भी मुश्किल महिलाएं दुपट्टे और पुरुष गमछे से सिर ढक कर बाहर निकल रहे हैं. अप्रैल ही में लू चलने लगी है. हालांकि शनिवार को लोगों ने राहत की सांस ली है. आज कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. हैदराबाद में शुक्रवार को ज्यादा बारिश होने से जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत अन्य क्षेत्रों में आज बारिश और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है.