हाय रे गर्मी! दिल्ली-NCR में 40 डिग्री के पार 'Temperature', जानें उत्तर भारत का हाल
Weather Update: दिल्ली-एससीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली में भी तापमान 40 डिग्री से पार पहुंच गया है. तेज धूप की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि वीकेंड पर गर्मी से राहत मिल सकती है. 18 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. तेज धूप के वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. कई राज्यों में पारा 43-44 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि गुरुवार को दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ी, उमस से सभी परेशान हो गए. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में तो तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश तो कभी धूल भरी आंधी चल रही है, लेकिन गर्मी से राहत कुछ समय के लिए ही मिल रही है. राजस्थान में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है. कुछ कदम चलने पर ही लोगों की सांस फूलने लग जा रही है और प्यास लग रही है. वहीं मौसम विभाग ने कहा, वीकेंड पर गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
दिल्ली में 40 डिग्री के पार तापमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. गुरुवार 17 अप्रैल को दिल्ली में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. कल अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.7 डिग्री से ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार 18 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आज तेज हवाएं चल सकती है. वहीं दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. हालांकि शनिवार को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 20 और 23 अप्रैल के दौरान अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री के बीच रह सकता है.
कई राज्यों में भीषण का अलर्ट
यूपी में गुरुवार शाम से आंधी-बारिश हुई. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ आंधी चल सकती है और बारिश भी होगी. बिहार में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई.
आईएमडी ने गुरुवार को 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कई हिस्सों बिजली गिरने की भी संभावना है. हरियाणा और पंजाब में भी गर्मी बढ़ती जा रही है. 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी लगातार मौसम खराब होता जा रहा है. इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.