Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में आज भी चलेगी धूल भरी आंधी! मौसम विभाग ने 22 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Dust Storm Alert In Delhi-NCR: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में शनिवार 12 अप्रैल को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज रफ्तार से आंधी चल सकती है. आईएमडी ने 22 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. रविवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है और 16 अप्रैल के बाद फिर से गर्मी और लू का असर बढ़ सकता है.

दिल्ली-NCR में आज भी चलेगी धूल भरी आंधी! मौसम विभाग ने 22 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 12 April 2025 10:34 AM IST

Dust Storm Alert In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को धूप भरी आंधी चली. तेज रफ्तार में हवाओं ने कई पेड़ उखाड़ दिए. यूपी, बिहार और हरियाणा समेत कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई. राजधानी दिल्ली में तो कई जगह पेड़ गिरी और गाड़ियों उसके नीचे दबने की खबर सामने आई.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी पूरे उत्तर भारत में धूल भरी आंधी चलेगी और लोगों को परेशानी बढ़ सकती है. आईएमडी ने 22 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने को कहा है. हालांकि मौसम में बदलाव आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

आंधी से एक की मौत

शुक्रवार शाम को दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज धूलभरी आंधी आई, जिससे एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस आंधी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कुछ में देरी भी हुई. कई जगह पेड़ भी गिर गए. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में शनिवार 12 अप्रैल को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज रफ्तार से आंधी चल सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आज दिल्ली के आसपास में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं.

दिल्ली में तेज हवा और आंधी-तूफान भी आ सकते हैं, जिनकी रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है और कुछ जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है. रविवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है और 16 अप्रैल के बाद फिर से गर्मी और लू का असर बढ़ सकता है.

इन राज्यों में चेतावनी

देश के पूर्वोत्तर राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल के सब-हिमालयी हिस्से, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है. भारत के कई अन्य हिस्सों में भी शनिवार को आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने कहा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. वहीं मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है.

India News
अगला लेख