Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, कई राज्यों में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 10 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है. इन दिनों आसमान में बादल छाए रहेंगे और लू नहीं चलेगी. कई जिलों में बारिश और तेज हवा से मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि 12 अप्रैल से फिर से तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

दिल्ली-NCR में लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, कई राज्यों में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 10 April 2025 8:58 AM

Dust storm and rain occurred in some parts of the country since midnight

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है. दिन के समय तेज धूप और उमस ने लोगों की हालात खराब कर दी है. कई राज्यों में तापमान 42 डिग्री के पार भी पहुंच गया है. बुधवार का दिन बेहद गर्म रहा. इस बीच गुरुवार 10 अप्रैल को लोगों को थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में हल्की ठंडी हवा से शुरुआत हुई, इस दौरान हल्की धूप निकली हुई है.

देश के कुछ हिस्सों में आधी रात से धूल भरी आंधी चली और बारिश भी हुई है. कुछ जगहों पर ओले भी गिरे. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आया है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होगी और लोगों को तपिश वाली गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी.

दिल्ली का मौसम अपडेट

राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बुधवार की देर रात से अचानक मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों 10 और 11 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ आंधी व तूफान चलने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश भी हो सकती है. आईएमडी ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है.

गुरुवार 10 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है. इन दिनों आसमान में बादल छाए रहेंगे और लू नहीं चलेगी. वहीं 30 से 40 किलो की रफ्तार से हवा चल सकती है. 12 अप्रैल के बाद गर्मी एक बार फिर से बढ़ने लग जाएगी. 13-14 अप्रैल से 40 डिग्री के पास अधिकतम तापमान पहुंच सकता है.

कई राज्यों में हुई बारिश

देश के कई हिस्सों में बुधवार को तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तराखंड के चमोली में अचानक बारिश से मलबा रोड पर आ गया और सड़क पर खड़ी गाड़ियों में फंस गईं. बिहार में भी अचानक मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बेगूसराय, मधुबनी, दरभंगा और नवादा में बिजली भी गिरी. एक जगह तो 9 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में भी देर रात से बारिश हो रही है. कई जिलों में बारिश और तेज हवा से मौसम सुहाना हो गया है. यूपी में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

India NewsDELHI NEWS
अगला लेख