Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं ने बढ़ती गर्मी से दिलाई राहत, जानें क्‍यों अचानक बदला मौसम का मिजाज

Delhi-NCR Weather: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसस में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. तेज हवाओं के चलते मौसम में नमी देखी जा रही है. तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पारा और बढ़ सकता है. अप्रैल के पहले हफ्ते में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसलिए आईएमडी ने लोगों को अलर्ट किया है.

दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं ने बढ़ती गर्मी से दिलाई राहत, जानें क्‍यों अचानक बदला मौसम का मिजाज
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 March 2025 10:54 AM IST

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत मार्च की शुरुआत से ही गर्मी की मार झेल रहा है. अभी तो मई और जून भीषण गर्मी पड़ने वाले महीने आए भी नहीं है उससे पहले ही भयंकर गर्मी पड़ रही है. जब मई-जून आएगा तो क्या हाल होगा? लोग यही सोचकर घबरा रहे हैं. हालांकि बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवा चल रही है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की शाम से हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस हो रही है, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है. आने वाले 10 दिनों तक कोई नया सक्रिय सिस्टम नहीं दिख रहा है. इसके कारण ही ठंडी हवाएं आ रही हैं. कुछ दिन तापमान ऐसे ही सामान्य से नीचे रहेगा.

अचानक क्यों चलने लगी ठंडी हवा?

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसस में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. तेज हवाओं के चलते मौसम में नमी देखी जा रही है. तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहाना बना हुआ है. शुक्रवार को सुबह 9 बजे के बाद हवाएं तेज हो गई, इससे पूर्व न्यूनतम तापमान कम होकर 32.3 डिग्री पर पहुंच गया. न्यूनतम तापाम 20.9 डिग्री तक पहुंच गया.

आईएमडी ने बताया, इंडो गंगेटिक प्लेन में पश्चिम से पूर्व की ओर एक दबाव बन रहा है. यह तब होता है जब दो क्षेत्रों के बीच में हवा के दबाव का अंतर हो जाए. जानकारी के अनुसार, अमृतसर और पूर्व में गोरखपुर के बीच हवा के दबाव में 10 ग्रेडियंट पॉइंट का फर्क है. यही कारण है कि तापमान में गिरावट आई है और हवा में दबाव में अंतर होता है, ऐसे में हवा चलती है. दिल्ली और आसपास के इलाके में इसी वजह से ठंडी हवा चल रही है.

अप्रैल में सताएगी गर्मी

आईएमडी के अनुसार, रविवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी की जा सकती है. अप्रैल की शुरुआत में मौसम गर्म और शुष्क बने रहने की संभावना है. दिल्ली में दो दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. 30 मार्च से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा और एक बार फिर पारा बढ़ेगा. अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी तेजी से बढ़ेगी. राजधानी में अगले दो दिन 34 से 37 और 17-20 न्यूनतम तापमान तक रह सकता है. फिर 1-3 अप्रैल से दौरान हवा की रफ्तार कम हो जाएगी.

दिल्ली में बढ़ रही गर्मी

शनिवार को दिल्ली में मौसम सुहाना बना रहा और हल्की ठंड का एहसास हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, आज तो हवा की रफ्तार 40 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है. वहीं पिछले तीन दिनों में तेज स्पीड से चलने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी ने बताया कि अगले 5 दिनों तक गर्मी तक बढ़ सकती है. 29 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज और हमीरपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी को देखते हुए आगामी दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. गर्मी से अभी से ही लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. शनिवार को कई हिस्सों में तेज हवा के साथ तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

DELHI NEWS
अगला लेख