Begin typing your search...

दिल्ली वालों को मिलती रहेगी गर्मी से राहत, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया हीटवेव का अलर्ट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है. बारिश और आंधी की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली वालों को अभी छह दिनों तक लू से राहत रहने की संभावना है. 21 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ जाएगी.

दिल्ली वालों को मिलती रहेगी गर्मी से राहत, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया हीटवेव का अलर्ट
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 20 April 2025 8:40 AM IST

Delhi-NCR Weather Update: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी धूप तो कभी ठंडी हवाएं चल रही हैं. शनिवार को यूपी के कई हिस्सों में आंधी चली और हल्की बारिश हुई. दिल्ली में भी ठंडी हवा से मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में हीटवेव का कहर देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. गर्म हवाएं अभी चलती रहेंगी. मध्य प्रदेश में इस हफ्ते गर्मी और बढ़ने वाली है, दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है.

दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत

दिल्ली-NCR में शनिवार को पूरे दिन ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चली. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार 20 अप्रैल को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली वालों को अभी छह दिनों तक लू से राहत रहने की संभावना है. 21 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ जाएगी.

लू की चपेट में उत्तर भारत

आईएमडी ने उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजस्थान में हालात को खराब हैं, लोगों का तपिश वाली गर्मी में कहीं आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि अगले 2 दिन दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. यूपी में दो दिनों तक तेज हवाएं चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में भी बारिश और आंधी से गर्मी से राहत मिलने वाली है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश और आंधी चलने का दौर चल रहा है. अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में तो 22 से 25 अप्रैल तक बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं झारखंड और उड़ीसा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय राज्यों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है.

पहाड़ों का मौसम

आईएमडी ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार, उत्तरकाशी, बागेश्वर में तेज हवाएं और बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. धूप भी निकलेगी और बारिश भी हो सकती है. गर्मी से राहत पाने के लिए अभी से ही पहाड़ों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है.

DELHI NEWS
अगला लेख