दिल्लीवालों को नहीं चाहिए 'शराब का मैनेजर', कांग्रेस का आरोप - चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से लाएंगे?
कांग्रेस ने कहा कि शराब से प्रभावित पार्टी ने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे वाले इस राज्य को बर्बाद कर दिया और इसे कचरे के ढेर में बदल दिया. उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसकी लत पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने कथित शराब घोटाले पर एक सनसनीखेज दावा किया है. ANI के मुताबिक, कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी की है, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक शरद चौहान की किसी व्यक्ति के साथ बातचीत होने का दावा किया गया है. कांग्रेस का आरोप है कि इस बातचीत में वह इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि घोटाले को कैसे अंजाम दिया गया.
कांग्रेस ने कहा कि शराब से प्रभावित पार्टी ने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे वाले इस राज्य को बर्बाद कर दिया और इसे कचरे के ढेर में बदल दिया. उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसकी लत पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है, लेकिन हम सभी ने देखा कि शराब से पैसे कमाने की लत ने पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया. इस शराब से प्रभावित पार्टी (आप का जिक्र करते हुए) ने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे वाले इस राज्य को बर्बाद कर दिया और इसे कचरे के ढेर में बदल दिया.
शराब घोटाले मामले में कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि 'शराब प्रभावित पार्टी-आप' जिसे आप 'आम आदमी पार्टी' कहते हैं, हमने देखा कि कैसे इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर के बुनियादी ढांचे वाले शहर को नष्ट कर दिया और इसे कूड़े के ढेर में बदल दिया. जब मनीष नायर शराब नीति लेकर आए, तो उस पर चर्चा हुई और नरेला के मौजूदा विधायक शरद चौहान ने मनीष (सिसोदिया) से कहा कि ऐसा मत करो, हर इलाके में शराब की दुकानें खुल जाएंगी.
आगे कहा कि 'मनीष ने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से लाएंगे, यही वो (शरद) रिकॉर्डिंग में कह रहे हैं. अब पैसा पंजाब से आ रहा है. इससे पहले शराब की दुकानों से आता था. ये शरद चौहान के शब्द हैं. भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर का घोटाला किया हो. दिल्ली की जनता इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेगी. दिल्ली की जनता को शराब घोटाले का मैनेजर नहीं चाहिए.'
देवेंद्र यादव ने कहा कि इसी शराब घोटाले के मंत्री जेल में रहकर आए हैं और जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि हम लगातार कहते रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार रही है. उसने अपने चरित्र को दिखाने की कोशिश की है. जो वादे दिल्ली के लिए किए थे कि भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और लेकिन इसके विपरीत ही देख रहे हैं. नरेला के एक विधायक सब बता रहें है.