दिल्ली से कैसे दूर होगी बेरोजगारी? आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने बता दिया अपना 'मास्टरप्लान'
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव है, जिसके लेकर आप लगातार घोषणाएं कर रही है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि उनकी सरकार अगर सत्ता में वापसी करती है, तो आने वाले 5 साल को दिल्ली में बेरोजगारी दूर करने में का काम करेगी.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में घोषणाओं की बरसात हो गई है. सभी पार्टियां अपने - अपने एलान के जरिए जनता को लुभाने में लगी है. आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के युवाओं को के वोट को अपने पाले में करने के लिए एक नया खेल खेला है. उन्होंने कहा कि आने वाला 5 साल उनकी सरकार सिर्फ बेरोजगारी दूर करने पर काम करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यहां दिल्ली के बच्चे पढ़-लिखकर घर बैठे हैं. वह रोजगार ढूंढ रहे हैं. इनमें कुछ बच्चे गलत राह पर चल पड़ते हैं और अपराध में शामिल हो जाते हैं. बेरोजगारी की वजह से परिवार पीड़ित है और दूखी हैं. इसलिए मैंने ये तय किया है कि आने वाले 5 सालों में हम इन बेरोजगार युवाओं के लिए काम करेंगे.'
'हमारी टीम बना रही मजबूत प्लान'
केजरीवाल ने आगे कहा, 'हमारी आने वाले 5 साल के लिए रोडमैप बना रही है, जिसमें आतिशी, मनीष सिसोदिया, गोपाल, जैस्मिन, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज हैं. ये लोग मिलकर आने वाले समय के लिए एक मजबूत पेपर तैयार क र रहे हैं. ये सब बहुत पढ़े लिखे लोग हैं. जब कोरोना काल खत्म हुआ था और दिल्ली के बच्चे बेरोजगार हो गए थे, तब हमारी दिल्ली सरकार ने 12 लाख से अधिक बच्चों के रोजगार दिया था. पंजाब में भी हम 48,000 सरकारी नौकरी दे चुके हैं और 3 Lakh Private Jobs का प्रबंध कर दिया है.'
दिल्ली में चुनाव का बदलता पैटर्न
दिल्ली में चुनाव का पैटर्न बदलता दिख रहा, जहां फ्रीबीज के जरिए सत्ता में आई आप सरकार इस बार भी कई एलान कर रही है, तो बीजेपी और कांग्रेस भी इसी फुट प्रिंट पर चल रही है. तीनों पार्टियों के एलान इस बार देखने को मिल रहा है - 'तुम शेर तो हम सवा शेर' दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं, जबकि इसके परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.