8 फरवरी को आप-दा मुक्त होगी दिल्ली, नरेला में अमित शाह ने कहा- 3 साल में यमुना कर देंगे साफ़

अमित शाह ने कहा कि 5 लाख तो छोड़ो 10 लाख का मुफ्त इलाज हम करेंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का झुनझुना पकड़ा दिया. 5 तारिख को दिल्ली और नरेला में चुनाव होगा और 8 तारीख को दिल्ली आप-दा मुक्त हो जाएगी.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 26 Jan 2025 6:51 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नरेला के रामदेव चौक पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जनसभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और भाजपा समर्थक पहुंचे हैं. इस मौके पर जनसभा में 'एक हैं तो सेफ हैं, बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे गूंजते रहे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के गणतंत्र घोषित हुए 75 साल हो गए हैं. हमारा संविधान अब 76वें साल में प्रवेश कर रहा है और इस 75-76 वर्षों में हमारे देश के लोकतंत्र को हमारे देश की जनता ने इनकी जड़ें पाताल से भी गहरी ले जाने का काम किया है. ये लोकतंत्र का ही कमाल है कि एक गरीब चाय वाले का बेटा नाम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनकर आया है.

8 फरवरी को आप-दा मुक्त होगी दिल्ली

संविधान का कमाल है कि गरीब आदिवासी की बेटी बहन द्रौपदी मुर्मू से महामहिम द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनकर राष्ट्रपति भवन में विराजमान हैं. एक सामान्य जाट किसान का बेटा भारत का उपराष्ट्रपति बनकर उपराष्ट्रपति भवन में बैठा है और इसके पहले गरीब दलित का बेटा रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति बने वह इस संविधान का ही कमाल है. और इसी के कारण हम सब लोग आस लगाए बैठे हैं कि संविधान के तहत चुनाव होगा. 5 तारिख को दिल्ली और नरेला में चुनाव होगा और 8 तारीख को दिल्ली आप-दा मुक्त हो जाएगी.

तीन साल में यमुना कर देंगे शुद्ध

अमित शाह ने कहा कि 5 लाख तो छोड़ो 10 लाख का मुफ्त इलाज हम करेंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का झुनझुना पकड़ा दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी ने यमुना की सुध नहीं ली, लेकिन 8 फरवरी को आप दिल्ली में हमारी सरकार बना दो. तीन साल में हम यमुना रिवर फ्रंट बनाकर यमुना जी को शुद्ध करने का काम करेंगे.

केजरीवाल पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि AAP ने कहा था कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई. इन्होंने कहा, हम कांग्रेस का समर्थन नहीं लेंगे, कांग्रेस का समर्थन लिया. इन्होंने कहा था कि हम सिक्योरिटी, गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, इन्होंने सिक्योरिटी ली, गाड़ी ली और करोड़ों का शीश महल बनवाया. आप ने झूठ बोलकर वोट बटोरा और आगे बढ़ने का काम किया है. AAP का मतलब है- अवैध आमदनी वाली पार्टी. दिल्ली के पैसों से ये (AAP) पंजाब, गुजरात, गोवा का चुनाव लड़ते हैं.

Similar News