BJP ने अपने 500 दोस्तों के 10 लाख करोड़ किए माफ... दिल्ली चुनाव के बीच केजरीवाल का बड़ा दावा | VIDEO
प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप चीफ केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की जनता के पास दो मॉडल हैं पहला है केजरीवाल मॉडल - जहां जनता का पैसा जनता पर खर्च होता है और दूसरा है बीजेपी मॉडल, जहां जनता का पैसा उनके अमीर दोस्तों की जेब में जाता है. अब जनता को तय करना है, उसे कौन सा मॉडल चुनना है?

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ ने दिल्ली लोगों से यह तय करने को कहा कि वे दिल्ली में किस मॉडल को चुनना चाहते हैं - 'केजरीवाल मॉडल' या 'बीजेपी मॉडल.' उन्होंने कहा कि 'बीजेपी मॉडल' में जनता का पैसा उनके अमीर दोस्तों की जेबों में जाता है. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में लगभग 400-500 लोगों का कुल 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है.
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के लोगों के पास दो मॉडल हैं, पहला केजरीवाल मॉडल है, जहां जनता का पैसा जनता पर खर्च होता है और दूसरा बीजेपी मॉडल है, जहां जनता का पैसा उनके अमीर दोस्तों की जेब में जाता है, अब जनता को तय करना है कि उन्हें कौन सा मॉडल चुनना है?'
'बीजेपी बंद करना चाहती है सभी योजनाएं'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार दिल्ली के लोगों को प्रति माह 25,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी क्योंकि यह उनके मॉडल के खिलाफ है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लोग कई तरह से कर देते हैं - प्रत्यक्ष आय कर से लेकर अप्रत्यक्ष कर तक जो सामान खरीदते समय उन पर लागू होते हैं. इन पैसों का बुद्धिमानी से उपयोग किया जाना चाहिए, इसे सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए. इसे राजनीतिक रूप से जुड़े व्यवसायों और व्यक्तियों की मदद करने के लिए नहीं करना चाहिए.'
'सड़क पर भीख मांगने वाला भी टैक्सपेयर'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यह आपका पैसा है - करदाताओं का पैसा. सड़क पर भीख मांगने वाला व्यक्ति भी टैक्स देता है और इस देश का मध्यम वर्ग भी टैक्स देता है.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनती है, अगर आप कमल का बटन दबाते हैं, तो दिल्ली में दी जा रही ये सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी क्योंकि यह उनके मॉडल के खिलाफ है.'