Begin typing your search...

अमेरिका से आया BJP का कैंडिडेट... दिल्ली चुनाव के बीच शकूर बस्ती में बरसे आप सांसद संजय सिंह | VIDEO

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के शकूर बस्ती विधनसभा क्षेत्र में सत्येंद्र जैन के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह बीजेपी पर जमकर बरसें. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है तो गुंडागर्दी पर उतर आई है.

अमेरिका से आया BJP का कैंडिडेट... दिल्ली चुनाव के बीच शकूर बस्ती में बरसे आप सांसद संजय सिंह | VIDEO
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 26 Jan 2025 1:30 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: आमआदमी पार्टी ने सत्येंद्र जैन को दिल्ली के शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने श्राप दिया तो अयोध्या हारे और अब दिल्ली की बारी है.

संजय सिंह ने कहा, 'दिल्ली के अंदर सभी योजना आप लाई है, लेकिन अगर आपने बीजेपी को जिताया तो आने वाले समय में ये सभी योजनाएं खत्म हो जाएगी.' उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी के गुंडे दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर गुंडागर्दी कर रही है. राजधानी में अराजकता फैलाने का काम कर रही है.'

'भगवान राम ने श्राप दिया तो अयोध्या हारे'

उन्होंने कहा, 'बचपन में हम सुनते थे कि हम सबको भगवान लाते हैं. ये कहते हैं कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. को भगवान राम ने उन्हें जब श्राप दिया तो अयोध्या हार गए और अब इसका असर ये होगा कि वह दिल्ली भी हारने जा रहे हैं.' संजय सिंह ने आगे कहा कि इन सारे गुंडे को 5 तारीख को वापस भेजना है.

संजय सिंह ने अंत में कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंने सुना है कि बीजेपी इस सीट से अमेरिकी उम्मीदवार उतारी है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने करनैल सिंह इस सीट से टिकट दिया है. जबकि शकूर बस्ती से कांग्रेस पार्टी ने सतीश लूथरा को टिकट दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनावDELHI NEWS
अगला लेख