Begin typing your search...

'बाबू जल्दी आओ न, मन हो...', कैब बुक करने पर Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा ये मैसेज

दिल्ली की एक महिला ने LinkedIn और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट शेयर कर उबर के ड्राइवर की अश्लील हरकत का खुलासा किया. महिला ने बताया कि राइड बुक करने के बाद ड्राइवर ने उसे बेहद आपत्तिजनक और असभ्य मैसेज भेजे. उन्होंने इस घटना के स्क्रीनशॉट भी साझा किए.

बाबू जल्दी आओ न, मन हो..., कैब बुक करने पर Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा ये मैसेज
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 26 Jan 2025 8:51 AM

दिल्ली की एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म LinkedIn पर एक पोस्ट के जरिए उबर चालक के अनुचित व्यवहार को उजागर किया, जिसमें चालक ने उसे असभ्य और गलत संदेश भेजा था. महिला ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि यह घटना उसके लिए न केवल असहज थी, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी चिंताजनक थी.

महिला ने उबर की इन-ऐप सुविधा का उपयोग करते हुए इस घटना की शिकायत कंपनी से की. पोस्ट में उन्होंने चालक द्वारा भेजे गए संदेश को साझा किया, जिसे सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने तेजी से वायरल कर दिया. उबर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और महिला से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी.

उबर की लापरवाही

कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया कि संबंधित चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. उबर ने अपने बयान में कहा- "हम अपने प्लेटफॉर्म पर इस तरह के किसी भी अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते. हमारी प्राथमिकता अपने ग्राहकों की सुरक्षा और उनकी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करना है.

दिल्ली की एक महिला ने LinkedIn और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट शेयर कर उबर के ड्राइवर की अश्लील हरकत का खुलासा किया. महिला ने बताया कि राइड बुक करने के बाद ड्राइवर ने उसे बेहद आपत्तिजनक और असभ्य मैसेज भेजे. उन्होंने इस घटना के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

उबर ड्राइवर की अश्लील हरकत पर दिल्ली की महिला ने किया खुलासा

महिला ने उबर ऐप पर राइड बुक की और ड्राइवर जितेंद्र कुमार से संपर्क किया. उन्होंने उसे 5 मिनट में आने को कहा, जिसके जवाब में ड्राइवर ने बेहद आपत्तिजनक संदेश लिखा- 'जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है'. महिला ने इस घटिया व्यवहार के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए ताकि लोग इस घटना से सतर्क रहें. उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ उबर की शिकायत प्रणाली का इस्तेमाल कर रिपोर्ट दर्ज की.

DELHI NEWS
अगला लेख