रमेश बिधूड़ी क्या बनेंगे दिल्ली के सीएम? आतिशी के दावे में कितना दम

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि अगर बीजेपी की सरकार आती है तो रमेश बिधूड़ी सीएम होंगे. अब दिल्ली की जनता को तय करना है कि उन्हें पढ़ा लिखा नेता चाहिए या गालीबाज नेता चाहिए. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने परवेश वर्मा को सीएम चेहरा बताया था. आइए जानते हैं कि आतिशी के दावे में कितना दम है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 Jan 2025 9:10 PM IST

Ramesh Bidhuri: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा कि रमेश बिधूड़ी बीजेपी की तरफ से सीएम कैंडिडेट होंगे. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे परवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा किया था.

AAP ने एक पोस्टर जारी कर कहा कि दिल्ली को पढ़ा लिया IITian अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री चाहिए या गाली गलौज वाला रमेश बिधूड़ी. पोस्टर में बिधूड़ी को वायरस बताया गया है.

AAP ने बताए 'बिधूड़ी वायरस' के लक्षण

पोस्टर में कहा गया है कि रमेश बिधूड़ी वायरस के लक्षणों में किसानों का अपमान करना और औरतों को नीचा दिखाना शामिल हैं. इसके अलावा, धर्म के नाम पर लड़ाना, गाली गलौज कराना, जनता को धमकाना और नफरत फैलाना भी वायरस के लक्षण हैं.

'बीजेपी के सीएम चेहरे ने संसद में दी भद्दी-भद्दी गालियां'

एक अन्य पोस्टर में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने जहां दिल्ली में शानदार सरकारी स्कूल बनाए, मोहल्ला क्लीनिक खोले और लोगों को मुफ्त बिजली-पानी दी, वहीं बीजेपी की तरफ से सीएम चेहरा बिधूड़ी ने महिला सीएम को गाली दी, सरकारी दफ्तर में तोड़फोड़ की और संसद में भद्दी-भद्दी गालियां दी.

आतिशी के खिलाफ कालकाजी से चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी

बता दें कि बीजेपी ने सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है. इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बिधूड़ी का आरोप है कि कालकाजी में सड़कें टूटी हुई हैं. लोगों को पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी ने विधानसभा के लोगों को शक्ल नहीं दिखाई है.

'जनता को गाली देने वाले बिधूड़ी CM बनेंगे'

आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता को मालूम है कि आम आदमी पार्टी के जीतने पर केजरीवाल सीएम बनेंगे. सूत्रों के अनुसार, BJP अपनी पार्टी में सबसे ज़्यादा गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी को अपना CM चेहरा बनाएगी. अब अगर लोगों ने BJP को वोट दिया और गलती से ये लोग जीत गए तो जनता को गाली देने वाले बिधूड़ी CM बनेंगे.

दिल्ली की जनता के सामने दो विकल्प हैं. दिल्ली को फ्री बिजली-पानी और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं देने वाले पढ़े लिखे अरविंद केजरीवाल चाहिए या गाली गलौज पार्टी के सबसे बड़े गालीबाज नेता रमेश बिधूड़ी चाहिए. अब जनता को तय करना है कि उन्हें कौन सा नेता चाहिए.

क्या रमेश बिधूड़ी बनेंगे सीएम?

स्टेट मिरर हिंदी से खास बातचीत में रमेश बिधूड़ी ने कहा कि परवेश वर्मा पूर्व सीएम के बेटे हैं. वे विधायक रह चुके हैं. वे दिल्ली के 10 बार सांसद रहे हैं. वे उस पिता (साहिब सिंह वर्मा) के बेटे हैं, जिन्होंने देहात में सड़कें और कम्युनिटी सेंटर बनवाए. वे हमारे लीडर हैं. बिधूड़ी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि वे सीएम नहीं बनेंगे.

Full View

'AAP सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं किए '

बिधूड़ी ने कहा, मैं तीन बार विधायक रह चुका हूं. आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं किए हैं. उन्हें गंदा पानी मिल रहा है. सीवर के पानी से लोग परेशान हैं. यही नहीं, AAP सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को भी दिल्ली में लागू नहीं होने दिया. अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो लोगों की समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा.

रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयान पर मांगी थी माफी

बता दें कि रमेश बिधूड़ी प्रियंका गांधी और आतिशी को लेकर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. विपक्षी दलों के नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला. आतिशी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में रोने लगी थीं. हालांकि, प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणियों के लिए उन्होंने बाद में माफी मांगी थी.

कौन हैं रमेश बिधूड़ी?

रमेश बिधूड़ी 2003 से 2014 तक विधायक रहे. इसके बाद लगातार 10 साल तक सांसद रहे. उनका जन्म तुगलकाबाद में 18 जुलाई 1961 को हुआ. 

Similar News