दिल्ली में बीजेपी ने 5 साल में दिए तीन सीएम, एक का महज 52 दिन चला कार्यकाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का एलान हो चुका है. 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. आम आदमी पार्टी चौथी बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं, बीजेपी अपना 26 साल का वनवास खत्म करने के प्रयास में जुटी हुई है. बीजेपी ने दिल्ली को 5 साल में तीन सीएम दिए थे. हालांकि, उसके बाद पार्टी दिल्ली की सत्ता के लिए तरस गई.

Delhi BJP CM List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी की कोशिश चौथी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की है, जबकि बीजेपी की कोशिश 26 साल के वनवास को खत्म करने की है. बीजेपी 1998 के बाद से सत्ता पर नहीं लौटी है.
दिल्ली में 37 साल बाद 1993 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. सरकार ने पांच साल का कार्यकाल अपना पूरा किया, लेकिन इस दौरान तीन सीएम दिल्ली की जनता को मिले. आइए, उनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं...
मदन लाल खुराना बने बीजेपी के पहले सीएम
1993 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 सीटों में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी.मदन लाल खुराना को मुख्यमंत्री बनाया गया. हालांकि, वे 2 साल 86 दिन तक ही सीएम रहे. उनके बाद साहिब सिंह वर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. वे 26 फरवरी 1996 को सीएम बने. उनका कार्यकाल 2 साल 228 दिन तक रहा.
महज 52 दिन के लिए सीएम बनी थी सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज को साहिब सिंह वर्मा के बाद 12 अक्टूबर 1998 को सीएम बनाया गया. वे महज 52 दिन तक ही मुख्यमंत्री रह सकीं. वे बिना विधानसभा चुनाव लड़े सीधे सीएम बनी थीं. स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी थीं. उन्होंने सीएम बनने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
1993 के बाद दिल्ली में नहीं बनी बीजेपी की सरकार
दिल्ली में 1993 के विधानसभा चुनाव के बाद 1998, 2003, 2008, 2013, 2015 और 2020 तक,5 बार चुनाव हो चुके हैं, लेकिन बीजेपी को एक बार भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया है. 1998 में कांग्रेस की लहर चली, जिस पर सवार होकर शीला दीक्षित पहली बार मुख्यमंत्री बनीं. वे इस पद पर 2013 तक रहीं. उनके बाद अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने दिल्ली के सीएम पद पर कब्जा जमाया.
दिल्ली में 1993 में कितने वोटर थे?
दिल्ली में 1993 में 58.5 लाख मतदाता थे. इससे पहले 1952 में हुए पहले चुनाव में 7.44 लाख मतदाता थे. वहीं, 1998 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1.19 करोड़ हो गई. पिछली बार 2020 के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 1.47 करोड़ हो गई.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कितने लोग वोट डालेंगे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 1.55 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं. इनमे 83.49 लाख पुरुष, जबकि 71.74 लाख महिलाएं शामिल हैं. मतदाता 2697 जगह पर बने 13 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशनों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. पहली बार 2.08 लाख मतदाता वोट डालेंगे. वहीं, 20 से 29 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है.