PM मोदी-शाह की तस्वीरों से हेरफेर! दिल्ली पुलिस ने 'AAP' पर की FIR दर्ज, केजरीवाल की बढ़ी टेंशन

बीजेपी ने सत्तारूढ़ AAP पार्टी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आप के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी का आरोप है कि कथित आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया पर अपने चुनाव अभियान के तहत बीजेपी पर हमला करने के लिए एआई तकनीक का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कई वीडियो और फोटो पोस्ट किए.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 14 Jan 2025 8:36 AM IST

Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले महीने 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राजधानी में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच घमासान मचा हुआ है. किसी न किसी मुद्दे को लेकर दोनों पार्टी एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं. इस बीच बीजेपी ने सत्तारूढ़ AAP पार्टी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आप के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी का आरोप है कि कथित आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया पर अपने चुनाव अभियान के तहत बीजेपी पर हमला करने के लिए एआई तकनीक का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कई वीडियो और फोटो पोस्ट किए. भाजपा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री की फोटो में हेरफेर का आरोप भी लगाया है.

बीजेपी का AAP पर आरोप

अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चुनाव अभियान के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री के वीडियो व फोटो इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है. चुनाव के बीच पुलिस की कार्रवाई एक नया मुद्दा बनता दिखाई दे रही है. केजरीवाल की पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है भगवा पार्टी उनके नेताओं को कमजोर करने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल करती है.

बांग्लादेशी प्रवासियों का बना मुद्दा

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आप विधायक मोहिंदर गोयल बांग्लादेशी प्रवासियों के मामले में एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड के समक्ष पेश हुए. उन्हें अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के एक सिंडिकेट के साथ उनके कथित संबंध को लेकर दो नोटिस जारी किए गए थे.पहला नोटिस शनिवार को जारी किया गया था, और दूसरा रविवार के दिन, जिसमें उन्हें जांच दल के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था. बता दें कि प्रवासियों से जब्त दस्तावेजों पर कथित तौर पर उनके हस्ताक्षर और मुहर थे.

पुलिस ने बताया यह मामला दिसंबर में एक अवैध आव्रजन रैकेट के भंडाफोड़ से जुड़ा है, जिसमें 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिनमें भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल थे. ये लोग नकली डॉक्यूमेंट्स बनाने और फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य आईडी प्रूफ बनाने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने में शामिल थे.

AAP का बीजेपी पर हमला

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को बीजेपी पर देश भर में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगाया है. सिंह ने कहा कि स्थिति के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि सीमा सुरक्षा केंद्र की जिम्मेदारी है. पिछले साढ़े 10 साल से पीएम मोदी, गृह मंत्री और विदेश मंत्री ने इन लोगों को देश में बसाया है. चुनावी फायदे के लिए ये देश को धोखा दे रहे हैं.

Similar News