क्या देश बचा रहे थे जब अय्याश महल में... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूछे 13 सवाल
Delhi Assembly Election 2025: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा कि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अब इसे लेकर घमासान जारी है. संदीप दीक्षित ने दिल्ली के केजरीवाल पर निशाना साधते हुए 13 सवालों झरी लगा दी है.

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि राहुल गांधी पार्टी को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. इसे लेकर अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल से 13 सवाल पूछे हैं और कहा कि केजरीवाल सिर्फ 'झूठे वादे' करते हैं.
संदीप दीक्षित ने एक्स पर पोस्ट करते हुए केजरीवाल से पूछा कि क्या वह देश को बचा रहे थे, जब उन्होंने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बारे में झूठ फैलाया था. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या केजरीवाल देश को बचा रहे थे, जब उन्होंने यमुना नदी की सफाई के बारे में 'झूठे वादे' किए थे.
केजरीवाल से संदीप दीक्षित के 13 सवाल-
- जब शीला दीक्षित के बारे में बेशर्मी से 1000 कहानियां फैली हुई थीं, तो देश बचा रहे थे?
- जब सोनिया गांधी को जेल भेजने की धमकी दे रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब अन्ना के साथ लोकपाल के नाम पर देश को बंधक बनाया जा रहा था, तो देश बचा रहे थे?
- जब 34 करोड़ के अय्याश महल में गुलछर्रे उड़ रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब 7 लाख के डेवलपर रूम में 24 लाख के मकान बने हुए थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब हजारों करोड़ उड़ रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब शराब की रिकॉर्डिंग करके 2000 करोड़ डकार रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब कोविड के दौरान लोग ऑक्सीजन और बिस्तर के लिए परेशान हो रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब पराली का ठीकरा किसानों पर फोड़ रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब यमुना को साफ करने का वादा कर रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब कांग्रेस और शीला दीक्षित हर काम को बिना शर्म किए अपने नाम पर बता रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब टैटू फिडेविट से जनता के साथ धोखा कर रहे थे, तो देश बचा रहे थे?
- जब हर राज्य में कांग्रेस के वोट भाजपा को जिता रहे थे, तो देश बचा रहे थे? इतनी बड़ी लिस्ट है कि लोग थके हुए हैं-पढ़ते हैं...देश को बचाने की नहीं, देश को तुझसे बचाने की बर्बादी है.
मेरी लड़ाई देश बचाने की -केजरीवाल
दरअसल, दिल्ली के सीलमपुर में कल राहुल गांधी की रैली थी और इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, ' आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है.'