कांग्रेस की वो सीएम, जिसने दिल्ली में लगातार 15 साल तक किया राज; हर बार जीतीं आधी से ज्यादा सीटें
दिल्ली को लगातार 15 साल तक एक ही सीएम देने का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम पर दर्ज है. उनके करियर के अंतिम चुनाव को छोड़ दें तो उन्होंने हर बार कांग्रेस को आधी से ज्यादा सीटों पर जीत दिलाई है. उनके नाम पर सबसे लंबे समय तक महिला सीएम रहने का रिकॉर्ड भी है. आइए, आपको कांग्रेस की इस सीएम के बारे में विस्तार से बताते हैं...

Sheila Dikshit: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दी है. कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. कांग्रेस ने ही दिल्ली को पहला सीएम दिया था. अभी तक सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड कांग्रेस की ही दिग्गज नेता के नाम पर है.
कांग्रेस ने 1952 में हुए चुनाव में 48 में से 37 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. ब्रह्म प्रकाश मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद कांग्रेस को अगला सीएम 1998 में शीला दीक्षित के रूप में मिला, जो दिल्ली की दूसरी महिला सीएम थीं.
ये भी पढ़ें :बिना चुनाव लड़े ही बन गईं दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री, नाम पर दर्ज है कई रिकॉर्ड
शीला दीक्षित लगातार 15 साल तक रहीं सीएम
शीला दीक्षित के नाम दिल्ली में सबसे ज्यादा दिनों तक सीएम रहने का रिकॉर्ड है. वे पहली बार 1998 में मुख्यमंत्री बनी थीं. इसके बाद वे 2013 तक लगातार सीएम रहीं. उनसे पहले सुषमा स्वराज सीएम थीं.
हर बार कांग्रेस को दिलाई आधी से ज्यादा सीटें
शीला दीक्षित जब तक मुख्यमंत्री रहीं, उन्होंने हर बार कांग्रेस को विधानसभा की आधी से ज्यादा सीटों पर जीत दिलाई. कांग्रेस ने 1998 के चुनाव में 70 सीटों में से 52 सीटें, 2003 के चुनाव में 47 सीटें और 2008 में 43 सीटें जीती. हालांकि, 2013 के चुनाव में शीला दीक्षित को नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा. उस चुनाव में कांग्रेस को महज 8 सीटें मिलीं.
शीला दीक्षित के नाम पर है खास रिकॉर्ड
शीला दीक्षित किसी भी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महिला सीएम हैं. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस को लगातार तीन चुनाव जिताए थे. कुछ समय तक वह केरल की राज्यपाल भी रहीं. उन्हें 2019 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, लेकिन उसी साल उनका निधन हो गया.
31 मार्च 1938 को हुआ था जन्म
शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला शहर में एक पंजाबी हिंदू खत्री परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम संजय कपूर था. वे 1984 से लेकर 1989 तक यूपी के कन्नौज से सांसद रहीं. उन्होंने संसदीय मामलों और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री के रूप में किया. उनकी शादी आइएएस विनोद दीक्षित से हुई थी. संदीप दीक्षित उनके ही बेटे हैं, जो नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी एक बेटी भी हैं, जिनका नाम लतिका दीक्षित है.