चचेरे भाई से प्‍यार का जानलेवा अंजाम, दिल्‍ली पुलिस ने ऐसे सुलझाई कत्‍ल की गुत्‍थी

दिल्ली में पुलिस को एक महिला की जली हुई लाश मिली. शुरुआत में शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे बाद पूछताछ में जो बातें सामने आई, उन्हें सुन आप हैरान हो जाएंगे.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 28 Jan 2025 2:53 PM IST

दिल्ली के गाजीपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस को कार के अंदर महिला एक जला हुआ शव मिला. कहा जा रहा है कि यह मामला लिव-इन रिलेशनशिप का है. पुलिस को रविवार की सुबह 4:10 बजे एक पीसीआर पर कॉल कर इस बात की जानकारी दी गई.

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठे किए. इस मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया कि महिला की उम्र 20-35 के बीच है. शुरुआत में पुलिस के पास इस मामले में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस वारदात की सच्चाई सामने आई. 

ऐसे हुई आरोपी की पहचान

पुलिस को शुरू में पूरी तरह से जले हुए शव के अलावा कोई सुराग नहीं मिला था. इसके कारण लाश की पहचान नहीं हो पा रही थी. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस केस में सफलता मिली. इस फुटेज में पुलिस ने शव मिलने से कई घंटे पहले एक संदिग्ध हुंडई वर्ना को इलाके से गुजरते देखा. इसके बाद पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगाया. पुलिस लोनी के रहने वाले एक शख्स के पास पहुंची, जहां उन्हें पता चला कि उसने कार अमित तिवारी नाम के एक व्यक्ति को बेची थी.

दो लोग हुए गिरफ्तार

अमित गाजियाबाद का रहने वाला है, जिसकी उम्र 22 साल है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज में अमित के साथ उनका दोस्त अनुज कुमार भी था, जो वेल्डिंग मैकेनिक का काम करता है. पुलिस ने अनुज को भी गिरफ्तार कर लिया है.

चचेरी भाई से लव अफेयर

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अमित ने शव की पहचान की. उसने बताया कि वह उसकी चचेरी बहन शिल्पा है, जिसकी उम्र 22 साल है. अमित शिल्पा के साथ एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में था. कुछ समय बाद अमित ने शिल्पा से रिश्ता तोड़ने की कोशिश की थी, जिसके बाद मामला बिगड़ गया.

नशे में उठाया कदम

शिल्पा अमित से शादी करना चाहती है. ऐसे में उसने उस पर दबाव डालना शुरू कर दिया और उसे और उसके परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने लगी. इसके बाद दोनों में लगातार झगड़े होने लगे. वहीं, 25 जनवरी की रात उनके बीच बात बड़ गई. इस दौरान अमित नशे में धुत था. गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर शिल्पा का गला घोंट दिया.

ऐसे लगाया लाश को ठिकाने

इसके बाद उसने अपने दोस्त अनुज ने कॉन्टैक्ट किया, जिसने लाश को ठिकाने लगाने में उसकी मदद की. इसके बाद दोनों आरोपियों ने शिल्पा की बेजान लाश को एक सूटकेस में पैक किया और उसे ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़े. शुरू में अमित ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने की योजना बनाई थी, लेकिन दो चौकियों को पार करने के बाद उसने प्लान बदल लिया और दिल्ली के करीब एक जगह तलाशने का फैसला किया. इसके बाद दोनों गाजीपुर के सुनसान इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश में सूटकेस में आग लगा दी.

Similar News