'केजरीवाल को गिरफ्तार करो', यमुना के पानी विवाद पर BJP-कांग्रेस के मिले सुर, संदीप दीक्षित का LG को लेटर
Delhi Assembly Election 2025: यमुना के पानी विवाद पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए. इसके साथ ही मामले में बीजेपी को कांग्रेस का साथ मिला है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के गंदे पानी का मुद्दा भई खुब उछाला जा रहा है. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक सुर में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उठ रहे हैं. एक तरफ नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मोर्चा खोल लिया है. दोनों ने केजरीवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
प्रवेश वर्मा ने कहा, 'वह झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने पानी में जहर मिलाया है. यह बहुत बड़ा अपराध है, चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए.'
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल के खिलाफ LG और दिल्ली पुलिस को लिखा लेटर
संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के बयान को लेकर दिल्ली के LG और दिल्ली पुलिस के पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, 'मैं आपको अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई के लिए लिख रहा हूं.'
संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि केजरीवाल कल प्रेस को चौंकाने वाला और गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि दिल्ली की पानी की सप्लाई में 'जहर' मिला दिया गया है और पड़ोसी राज्य की सरकार ने दिल्ली के लोगों के खिलाफ 'नरसंहार' की योजना बनाई है.
सीएम आतिशी ने भी ECI को लिखा पत्र
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) को पत्र लिखकर यमुना नदी में बढ़ते अमोनिया स्तर पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, उनका दावा है कि इससे दिल्ली में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है.
आतिशी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की बीजेपी सरकार जानबुझकर दिल्ली में यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ा रही है. इसके लिए हरियाणा के इंडस्ट्रिज का गंदा पानी दिल्ली की ओर छोड़ा जा रहा है. इससे दिल्ली के लगभग 34 लाख लोगों के लिए पानी की आपूर्ति में 15 से 20% की कटौती हुई है.