'दिल्ली में देश के दुश्मनों को BJP खिला रही बिरयानी', AAP का बड़ा हमला- बॉर्डर पार से कैसे आए बांग्लादेशी?
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में बीजेपी लगातार आप पर घुसपैठियों को लेकर हमला करती रही है. इस बीच आर उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार से पूछ दिया कि बॉर्डर पार कर के दिल्ली तक कैसे आए बांग्लादेशी?

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा में पार्टियों के लिए घुसपैठियों का मुद्दा भी एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन रहा है. इस बीच दिल्ली के मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार से पूछा कि बॉर्डर पार कर के दिल्ली तक कैसे आए बांग्लादेशी?
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'अगर हमें उन सभी (अवैध प्रवासियों) के लिए दोषी ठहराया जाना है जो दिल्ली में आए हैं तो वे सभी पिछले 10 सालों में आए होंगे क्योंकि हम पिछले 10 वर्षों से ही सत्ता में हैं. इसके लिए केंद्र, बिहार और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है, उन्होंने उन्हें प्रवेश क्यों करने दिया?'
'दुश्मनों को बिरयानी खिलाती है बीजेपी'
उन्होंने आगे कहा, 'बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को बिरयानी क्यों खिलाई जा रही है. जबकि उनके कार्यकाल के दौरान बहुत सारे बांग्लादेशी अवैध प्रवासी दिल्ली में आए? भाजपा कब तक हमारे देश के दुश्मनों को बिरयानी खिलाती रहेगी?'
घुसपैठियों को लेकर अमित शाह ने आप पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप को 'अवैध आमदनी वाली पार्टी' कहकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आप ने वोट पाने के लिए झूठ फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया. दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान अरविंद केजरीवाल की टीम भ्रष्टाचार शामिल है.
नरेला विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'बीजेपी अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी, दिल्ली को दुनिया की नंबर एक राजधानी बनाएगी और अगले महीने होने वाले चुनावों में जनादेश मिलने पर शहर को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं से मुक्त कराएगी.'