Weather Update: दिल्ली-NCR में होगी बारिश की बौछारें! आज येलो अलर्ट जारी, जानें कब दस्तक देगा मॉनसून
Delhi-NCR Ka Mausam: आज दिल्ली-एनसीआर कुछ इलाकों में दोपहर या शाम तक बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ ही गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है.;
Delhi-NCR Ka Mausam: देश भर में बारिश और आंधी की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. कई राज्यों में दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (18 जून) को पूरे दिन बादल छाए रहे.
आसमान में बादल छाए रहने के बाद भी बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी, जिस वजह से शाम के वक्त काफी उमस बढ़ गई थी. इस बीच मौसम विभाग मॉनसून के आगमन की जानकारी दी है.
कब आएगा मॉनसून?
IMD ने यूपी-बिहार और झारखंड में मॉनसून के पहुंचने की तारीख का ऐलान कर दिया है. 19-20 जून में यूपी, पटना और भोपाल में मॉनसून दस्तक दे सकता है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में 20 से 23 जून के बीच दस्तक दे सकता है. विभाग ने बताया कि जुलाई में जोरदार बारिश की उम्मीद है, जो गर्मी से परेशान लोगों राहत देगी.
दिल्ली में बारिश के आसार
राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों गर्मी कम पड़ रही है. हालांकि ज्यादा बारिश न होने के कारण उमस भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने गुरुवार 19 जून के लिए भी हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
IMD के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर कुछ इलाकों में दोपहर या शाम तक बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ ही गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है. विभाग ने कहा कि 24 जून तक राजधानी में रुक- रुक कर बारिश होने की उम्मीद है.
अन्य राज्यों का हाल
यूपी, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. लोगों को सावधान रहने को कहा गया है, जिससे किसी को परेशानी न हो. वहीं पहाड़ों में मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला हुआ है. रुक- रुककर हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिन तक बारिश की चेतावनी दी गई है. बता दें कि 19 से 21 जून तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है. आज अधिक तापमान लगभग 34 °C तक जबकि न्यूनतम 26 °C के आसपास रह सकता है.