Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने इन 6 राज्यों को दी चेतावनी

Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली में मानसून आने से पहले ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. आईएमडी ने देश के 6 राज्यों में आंधी और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें दक्षिण बंगाल, तटीय कर्नाटक, केरल और गुजरात शामिल हैं.

दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने इन 6 राज्यों को दी चेतावनी
X

Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. तेज हवाएं और आसमान में बादल छाए हुए हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों और दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी है. इससे लोगों को तपिश वाली गर्मी से राहत मिली है. जून की शुरुआत से ही गर्मी की मार झेलनी पड़ी.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, असम, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश दर्ज की गई. बुधवार 18 जून को भी झमाझम बारिश हो सकती है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

दिल्ली में बारिश की चेतावनी

राजधानी दिल्ली में मानसून आने से पहले ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार (17 जून) को दोपहर के बाद कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली. अगले दो दिन दिल्ली में बारिश और तेज हवाएं चलती रहेंगी.

बुधवार की सुबह दिल्ली में कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. आज आईएमडी ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रात के समय बिजली चमकने के साथ तूफान, मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40-50 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल सकती है. आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

6 राज्यों में रेड अलर्ट

आईएमडी ने देश के 6 राज्यों में आंधी और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें दक्षिण बंगाल, तटीय कर्नाटक, केरल और गुजरात शामिल हैं. इन राज्यों में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं मेघालय और असम में शुक्रवार तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

विभाग ने कहा कि आज गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड में बहुत भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इसके अलावा 20-22 जून को पंजाब, हरियाणा, यूपी में 19 से 22 जून तक भारी बारिश का अलर्ट है. पूर्वी हिस्सों में 20 और 21 को झमाझम बारिश हो सकती है.

मौसम
अगला लेख