दिल्ली-NCR में सुहाना हुआ मौसम! कई इलाकों में तेज हवा और बारिश ने दी गर्मी से राहत | VIDEO
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की दोपहर अचानक बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एसीआर में मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को तपिश वाली गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार 17 जून को दिन भर बारिश की संभावना जाती है.
दिल्ली और आसपास के इलाके में हल्की बारिश शुरू हो गई है. मौसम सुहावना बना हुआ है. लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. क्योंकि गर्मी ने उनका बुरा हाल कर दिया था. अगले कुछ घंटे गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी.
दिल्ली में बदला मौसम
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. आर.के. पुरम इलाके से एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिन के वक्त ही अंधेरा छा गया है.
राजधानी के महादेव रोड और वीडी मार्ग से बारिश का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग मौसम को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के इंडिया गेट पर बारिश हुई और छोटे बच्चे पानी में नहाते नजर आए. बारिश ने मानो दिल्ली वालों का दिल खुश कर दिया.
यूपी में बारिश
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार दोपहर को अचानक बारिश होने से लोगों को राहत मिली है. सभी कई दिनों से भीषण गर्मी का मार झेल रहे थे. प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
अन्य राज्यों में बारिश
कर्नाटक के कोडागु में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से शहर में बाढ़ जैसे हालात हुए.
आईएमडी ने अहमदाबाद में भी बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.
राजस्थान में इस बार गर्मी से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. कुछ इलाकों में तापमान पचास डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं आज जयपुर में भारी बारिश से मौसम अच्छा हो गया.