दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत! मौसम विभाग ने हवा के साथ बारिश का जारी किया अलर्ट
Delhi Ka Aaj Ka Mausam: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आज रोहिणी, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित कई हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.;
Delhi Ka Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में यह सप्ताह उमस भरी गर्मी में बीता. जून के मुकाबले जुलाई में मानसून सुस्त नजर आ रहा है. आंशिक रूप से बादल तो छाए रह रहे हैं लेकिन तेज धूप उमस बढ़ा दे रही है. शनिवार (26 जुलाई) को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में चिपचिपी गर्मी रही, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
मौसम विभाग ने गर्मी से परेशान जनता के लिए बड़ी राहत की खबर सुनाई है. रविवार 27 जुलाई को मौसम अचानक करवट लेगा और हल्की से मध्यम व भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि 3-4 घंटे बारिश हो जाती है तो उमस कम हो जाएगी. वरना गर्मी बढ़ेगी और परेशानी होगी.
दिल्ली का मौसम अपडेट
दिल्ली में बीते सप्ताह से बारिश नहीं हो रही है. हल्की बूंदाबांदी से तो और उमस बढ़ गई है. न घर में सुकून है और न बाहर. मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली-एनसीआर में हवा के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. अब मूसलाधार बारिश होगी और लोग गर्मी से राहत की सांस लेंगे.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आज रोहिणी, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित कई हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने बताया कि एक 1 अगस्त तक पूरे दिल्ली-एनसीआर में कभी तेज बारिश तो कभी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान 35 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है.
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. बांदा, आगरा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, बरेली और रामपुर में भारी बारिश हो सकती है. पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास भारी बारिश होने के आसार हैं.
बिहार में 2-4 दिनों से तेज धूप निकल रही है, जिससे गर्मी बढ़ गई है. रविवार को बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. पटना, लखीसराय, बेगुसराय, गया, मधुबनी, नवादा, बक्सर, गोपालगंज और वैशाली समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजस्थान, गुजरात, झारखंड, पंजाब, हरियाणा. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.