दिल्ली-NCR में दो दिनों तक बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, पढ़िए नया अपडेट
Delhi NCR Weather: दिल्ली में देर रात बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. 26 जुलाई की आंधी रात को अचानक ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. शनिवार यानी आज गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मई और जून के महीने में झमाझम बारिश हुई थी. मानसून के आने से पहले ही लोगों को बारिश देखने को मिली, लेकिन जुलाई के महीना कुछ खास नहीं गुजर रहा है. 2-2 दिन की बारिश से लोगों को राहत मिलती है फिर दूसरे ही पल धूप निकलने से उमस बढ़ जाती है. हालांकि देर रात कई हिस्सों में बारिश हुई.
उत्तर भारत के लिए अब बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की जा रही है. दिल्ली की जनता कब से लगातार बारिश का इंतजार कर रही है. मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है. आज दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान है.
दिल्ली का मौसम अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश का दौर शुरू होने वाला है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में बारिश हो सकती है. तापमान में गिरावट आएगी और एसी-कूलर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बन गया है, जिसकी वजह के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में देर रात बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. 26 जुलाई की आंधी रात को अचानक ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. शनिवार यानी आज गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. IMD ने शनिवार और रविवार दोनों दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी में बारिश के आसार
शनिवार 26 जुलाई को यूपी के कई इलाकों में बारिश होने वाली है. राजधानी लखनऊ और बाकी के हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. कई हिस्सों में जलभराव भी हो गया, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज लखीमपुर खीरी, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात, प्रयागराज में बादल गरजने और बिजली चमकने का अनुमान है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्र में बारिश होने की चेतावनी जारी की है. ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा और पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होने वाली है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश हो रही है.