दिल्ली-NCR में आज भी पड़ेगी बौछारें! मौसम विभाग ने उत्तर से दक्षिण भारत के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
Delhi-NCR Weather: आज भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना है. आज आसमान में बादल की आवाजाही जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. 26 जुलाई तक बारिश होने के आसार है. इसलिए घर से निकलते वक्त छाता लेना बिल्कुल भी न भूलें.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार (23 जुलाई) को झमाझम बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ रही थी. एनसीआर में पूरे दिन बारिश होती रही, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह अलर्ट जारी किया है. यानी वीकेंड पर मौसम सुहाना रहेगा.
आईएमडी के मुताबिक, देश में अगले 24 घंटे में हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी यूपी, केरल, उत्तर कोंकण और गोवा में बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं दक्षिण के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर भारत में कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
दिल्ली में बारिश के आसार
राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते मौसम खुशनुमा रहने वाला है. बुधवार को गरज के साथ झमाझम बारिश हुई, जिसका लंबे समय से दिल्ली वाले इंतजार कर रहे थे. बारिश होने के बाद लोगों को ऑफिस जाते समय थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन गर्मी से राहत मिली. गुरुवार 24 जुलाई यानी आज सुबह से ही मौसम सुहाना है.
आईएमडी के अनुसार, आज भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना है. आज आसमान में बादल की आवाजाही जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. बुधवार शाम 4 बजे एक्यूआई 67 दर्ज किया गया. यानी वायु की गुणवत्ता संतोषजनक रही.
यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में गुरुवार 24 जुलाई के लिए बारिश की संभावना जताई है. आज पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और बिजली चमकने की संभावना है. पू्र्वीं यूपी में बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में तो लगातार बारिश हो रही है. 26 जुलाई तक बारिश होने के आसार है. इसलिए घर से निकलते वक्त छाता लेना बिल्कुल भी न भूलें.
बिहार में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बौछारें पड़ने का अनुमान है. किशनगंज, भागलपुर, पटना, गया, बांका, जमुई में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्णिया, जहानाबाद, अररिया, सहित पूर्वी बिहार और मध्य के 19 जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने का अनुमान है.
पहाड़ों का मौसम
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई पहाड़ी राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बारिश का सिलसिला 29 जुलाई तक जारी रहेगा. पहले ही बारिश से लैंडस्लाइड और बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है.