दिल्ली‑NCR में जोरदार बारिश से खुशनुमा हुआ माहौल, मौसम विभाग ने इन राज्यों को भी दी चेतावनी
दिल्ली एनसीआर में बुधवार को ही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. आज अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं यूपी में 26 जुलाई से भारी बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो जाएगा.

Delhi-NCR Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम मिलाजुला रहा. कभी तेज धूप, आंशिक रूप से बादल छाए रहना तो कभी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. लगातार बारिश न होने की वजह से उमस बढ़ गई है. अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में बारिश और ठंडी हवाओं का दौर फिर से शुरू होगी. हालांकि कुछ राज्यों में तो बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में बुधवार 23 जुलाई को झमाझम बारिश हो सकती है.
दिल्ली में बरसेंगे बादल
राजधानी दिल्ली में आज सुबह से भारी बारिश शुरू हो गई. इस वजह से सावन शिवरात्रि पर मौसम का मजा डबल हो गया. पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मंगलवार (22 जुलाई) को दिन भर बारिश होती रही. बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. पूरे सप्ताह मौसम सुहाना बना रहेगा. 26 जुलाई तक बारिश का दौर जारी है. वहीं आज नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की बारिश हो सकती है.
यूपी का मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भी चेतावनी जारी की है. यूपी में 26 जुलाई से भारी बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो जाएगा. तब तक रोजाना हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी. बुधवार 23 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है.
बिहार की बात करें तो यहां लगातार बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. रोजाना कुछ क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है. ग्रामीणों इलाकों में तो जलभराव की स्थिति हो गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है.
इन राज्यों में होगी बारिश
आईएमडी ने बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में तो बादल फटने की भी चेतावनी जारी की है. गुजरात, दक्षिण भारत, महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट है.