दिल्ली-NCR में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते का जारी किया अपडेट, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल
Delhi NCR Weather: दिल्ली में आज से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने वाला है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बीते दो-तीन दिनों से उमस भरी भयानक गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों का हाल-बेहाल है. गर्मी से घर से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है. आंशिक रूप से बादल तो छाए रह रहे हैं, लेकिन बारिश न होने की वजह के उमस बढ़ गई है. अब मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है.
देश भर में मानसून से मौसम सुहाना बना हुआ है. दिन-रात बारिश हो रही है, लेकिन राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. आईएमडी के अनुसार, सोमवार 21 जुलाई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने वाला है, जिससे दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलेगी. 21 जुलाई को दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे दिन बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. कहीं बारिश भी हो सकती है. इस दौरान बिजली चमकने के साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
अन्य राज्यों का हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी जिलों में बादल गरजेंगे और बिजली चमकने की संभावना है. उत्तरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसलिए ऑरेंज अलर्ट लागू है. बिहार में मानसून के बाद से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. गया, बक्सर, मोतिहारी, बांका, नालंदा, सासाराम समेत कई जिलों में गरज के साथ आज बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने बताया कि आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिसनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है. पहाड़ी राज्यों में तो पहले ही बारिश से आफन मची हुई है. लैंडस्लाइड और बाढ़ आम बात हो गई है. वहीं राजस्थान के कई जिले जलभराव का सामना कर रहे हैं.