दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह जारी रहेगा रुक-रुककर बारिश का सिलसिला! IMD ने उत्तर से पश्चिम भारत के लिए जारी किया अलर्ट
Delhi Ka Aaj Ka Mausam: दिल्ली में अगले सात दिनों तक वायु की गुणवत्ता गिर सकती है. अधिकतम तापमान 31 से 36 डिग्री रहने की संभावना है. इस सप्ताह रुक-रुक का बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश में तो 23 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.

Delhi Ka Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से आंशिक रूप से बादल छाए रह रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है और सोच रहे हैं कि कब मौसम हम पर मेहरबान होगा. सोमवार (21 जुलाई) को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. अब मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है.
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. राजस्थान में तो कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. लोगों को सुरक्षित जगह पर ले लाया जा रहा है. यूपी के प्रयागराज में भी गंगा का जलस्तर बढ़ने से पानी घरों तक पहुंच रहा है. पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में बीते दिन कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कुछ दिनों तक और बारिश हो जाए तो मौसम सुहाना हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार 22 जुलाई को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 26 जुलाई तक यानी इस पूरे सप्ताह बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान आंधी-तूफान और तेज हवाएं चल सकती हैं.
दिल्ली में अगले सात दिनों तक वायु की गुणवत्ता गिर सकती है. अधिकतम तापमान 31 से 36 डिग्री रहने की संभावना है. इस सप्ताह रुक-रुक का बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 23 और 27 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 23 और 24 को तो बिजली चमकने के साथ बादल भी बरसेंगे. नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, समेत कई इलाकों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
इन राज्यों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में तो 23 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर में 24 जुलाई को झमाझम बारिश होने का अनुमान है. वहीं पू्र्वी राजस्थान और पूर्वी यूपी में भी 26 और 27 जुलाई भारी बारिश की संभावना है. इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त छतरी ले जाने की सलाह दी गई है. उत्तराखंड में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, कई नदियां उफान पर हैं. आए दिन पर्यटकों की गाड़ी पानी में फंस जा रही है.
दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह जारी रहेगा रुक-रुक के बारिश का सिलसिला! IMD ने उत्तर से पश्चिम भारत के लिए जारी का अलर्ट